हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हमीरपुर में राज्यपाल ने अधिकारियों के साथ की बैठक, विकास कार्यों का लिया लेखा-जोखा - governor meeting hamirpur

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने हमीरपुर के परिधि गृह में अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान उपायुक्त ने केंद्र सरकार के फ्लैगशिप कार्यक्रमों और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी राज्यपाल को अवगत करवाया.

Governor Bandaru Dattatreya holds meeting
राज्यपाल ने अधिकारियों के साथ की बैठक

By

Published : Nov 29, 2019, 11:24 AM IST

हमीरपुर: राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने हमीरपुर के परिधि गृह में जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में उपायुक्त हरिकेश मीणा ने राज्यपाल को जिले में चलाई जा रही विभिन्न परियोजनाओं, योजनाओं और कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी.

बैठक के दौरान उपायुक्त ने केंद्र सरकार के फ्लैगशिप कार्यक्रमों और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी राज्यपाल को अवगत करवाया. साथ ही अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी राज्यपाल को उनके विभागों की विभिन्न गतिविधियों और उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी.

वीडियो रिपोर्ट

राज्यपाल ने कहा कि अधिकारियों के साथ उनकी चर्चा का उद्देश्य जिले में विभिन्न योजनाओं से जुड़े लक्ष्यों और अन्यों मुद्दों के बारे में जानकारी हासिल करना है. उन्होंने शिक्षा विभाग से फिट इंडिया कार्यक्रम और स्वच्छ भारत अभियान से संबंधित जानकारी ली.

राज्यपाल ने स्वास्थ्य विभाग को आयुष्मान भारत और हिमकेयर योजनाओं के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए सराहना की है. उपायुक्त ने कहा कि जिले में संस्थागत वितरण दर इस वित्तीय वर्ष में 3398 में से 3390 है, जो अन्य जिलों की तुलना में अधिक है. उन्होंने जिले के सभी गांवों में सड़क सुविधा मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त की है.

ये भी पढ़ें:गुड़िया के माता-पिता ने CM से लगाई गुहार, राष्ट्रीय जांच एजेंसी से करवाई जाए मामले की जांच

ABOUT THE AUTHOR

...view details