हमीरपुर:राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने एटीयू (एफिलेटिंग टेक्निकल यूनिवर्सिटी) की रैंकिंग में तकनीकी विवि को पहला स्थान हासिल करने के लिए कुलपति व परियोजना से जुड़ी पूरी टीम को बधाई दी है. देशभर से भी तकनीकी विवि को बधाई संदेश मिल रहे हैं. वहीं, TEQIP-3 के प्रदेश परियोजना अधिकारी डॉ. दिनकर बुराठोकी ने तकनीकी विवि की इस उपलब्धि की सराहना की है.
हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एसपी बंसल ने कहा कि राज्यपाल की तरफ से तकनीकी विश्वविद्यालय को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है. उन्होंने कहा कि तकनीकी विश्वविद्यालय भी भविष्य में भी बेहतर कार्य के लिए प्रयासरत रहेगा.
शिक्षा के क्षेत्र में कई पहल के लिए एचपीटीयू को मिला सम्मान
आपको बता दें कि तकनीकी विश्वविद्यालय द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में कई पहल की गई है. जिस वजह से राष्ट्रीय स्तर पर यह सम्मान तकनीकी विश्वविद्यालय को मिला है. तकनीकी शिक्षा में सुधार के लिए तकनीकी विवि ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के क्रियान्वयन करने के अलावा सभी विषयों के पाठ्यक्रम को द्विभाषी करने, 20 प्रतिशत पढ़ाई को ऑनलाइन करने, एक विद्यार्थी-एक पौधा और सार्वभौमिक मानवीय मूल्यों को अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के अनुसार शामिल करने की पहल की है.
ये भी पढ़ेंःलाहौल आने से पहले प्रवासी मजदूरों का होगा कोरोना टेस्ट, रिपोर्ट नेगेटिव आने पर मिलेगी एंट्री