हमीरपुर:हिमाचल प्रदेश में बंपर सरकारी नौकरी निकली है. हिमाचल प्रदेश सरकार की भर्ती (Government job Post in Himachal) एजेंसी विभिन्न विभागों के लिए कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) बंपर भर्तियां करने जा रहा है. विभिन्न सरकारी विभागों में चयन आयोग के माध्यम से 1647 पद भरे जाएंगे. पदों को भरने की अधिसूचना आयोग की तरफ से जारी कर दी गई है. सबसे ज्यादा पद शिक्षा विभाग में भरे जाएंगे. शिक्षा विभाग में जेबीटी के पदों पर भर्ती होगी. जिला स्तर के लिए अलग-अलग वेकेंसी रखी गई है. वहीं एचआरटीसी में भी नौकरी का मौका मिलने जा रहा है. परिचालकों के पदों पर भर्ती की जाएगी. आयोग की तरफ से 79 पोस्ट कोड के तहत यह भर्तियों की जाएंगी. इन पदों के लिए 30 सितंबर से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. सरकारी नौकरी करने के इच्छुक अभ्यर्थी 29 अक्तूबर तक विभिन्न पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
आयोग की तरफ से जारी की गई (SSC jobs in himachal) अधिसूचना के मुताबिक पोस्ट कोड 1011 इंडस्ट्री सेरीकल्चर इंस्पेक्टर के 12, पोस्ट कोड 1012 आरटीडीसी में दो, पोस्ट कोड 1013 आरटीडीसी में दो, पोस्ट कोड 1014 आरटीडीसी में एक, पोस्ट कोड 1015 असिटेंट लाइब्रेरियन (पोलिटेक्निक) में दो, पोस्ट कोड 1016 लेबोरेटरी टेक्निशियन के दो, पोस्ट कोड 1017 लेबोरेटरी असिस्टेंट के छह, पोस्ट कोड 1018 असिस्टेंट टेक्निकल ऑफिसर के तीन, पोस्ट कोड 1019 फोरमेन (इलेक्ट्रिकल) का एक, पोस्ट कोड 1020 टेस्टर का एक, पोस्ट कोड 1021 लेबोरेटरी असिस्टेंट के तीन, पोस्ट कोड 1022 जूनियर इंजीनियर (सिविल) के दो, पोस्ट कोड 1023 ऑडिटर (पंचायत) का एक, पोस्ट कोड 1024 फूड सेफ्टी ऑफिसर के पांच.
पोस्ट कोड 1025 आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट के 41, पोस्ट कोड 1026 में असिस्टेंट मैनेजर के सात, पोस्ट कोड 1027 जूनियर ऑफिस असिस्टेंट के आठ, पोस्ट कोड 1028 जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर के छह, पोस्ट कोड 1029 जूनियर इंजीनियर (सिविल) का एक, पोस्ट कोड 1030 जूनियर ड्राफ्ट्समैन का एक भर भरा जाएगा. इसके साथ ही पोस्ट कोड 1031 कंडक्टर के 360 पद, पोस्ट कोड 1032 असिस्टैंट प्रोग्रामर के तीन, पोस्ट कोड 1033 सुपरवाइजर फॉर स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर का एक, पोस्ट कोड 1034 मैनुअल असिस्टेंट के आठ, पोस्ट कोड 1035 असिस्टेंट ऑक्शन रिकार्डर के 19, पोस्ट कोड 1036 जूनियर ऑडिटर के 37, पोस्ट कोड 1037 जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर के 14, पोस्ट कोड 1038 इंस्ट्रक्टर (कारपेंटर) के दो, पोस्ट कोड 1039 इंस्ट्रक्टर (कंप्यूटर लैब / आईटी लैब) के 15.
पोस्ट कोड 1040 इंस्ट्रक्टर प्लंबर के नौ, पोस्ट कोड 1041 इंस्ट्रक्टर (पंप ऑपरेटर कम मैकेनिक) के दो, पोस्ट कोड 1042 इंस्ट्रक्टर के तीन, पोस्ट कोड 1043 इंस्ट्रक्टर (कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट) के 21, पोस्ट कोड 1044 इंस्ट्रक्टर का एक, पोस्ट कोड 1045 इंस्ट्रक्टर (ड्रेस मेकिंग) का एक, पोस्ट कोड 1046 इंस्ट्रक्टर (फैशन डिजाइन टेक्नोलॉजी) में चार, पोट कोड 1047 इंस्ट्रक्टर का एक, पोस्ट कोड 1048 इंस्ट्रक्टर का एक पद भरा जाएगा. पोस्ट कोड 1049 इंस्ट्रक्टर (सविंग टेक्लोलॉजी) के चार, पोस्ट कोड 1050 इंस्ट्रक्टर के तीन, पोस्ट कोड 1051 इंस्ट्रक्टर के दो, पोस्ट कोड 1052 इंस्ट्रक्टर (इलेक्ट्रिशिन) के 34, पोस्ट कोड 1053 इंसट्रक्टर (इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक) के दो, पोस्ट कोड 1054 इंस्ट्रक्टर (फिटर) के 14.