हमीरपुरः जिला के राजकीय बाल स्कूल मैदान में 133 फीट ऊंचा लगा तिरंगा फट जाने के 6 महीने बीत जाने के बाद भी नहीं लहराया गया. यहां तक की गणतंत्र दिवस के मौके पर भी यहां झंडा नहीं लहराया गया. जिला प्रशासन ने भी इसकी तरफ कोई ध्यान नहीं दिया.
वहीं,एनएसयूआई जिला हमीरपुर इकाई ने इसे लेकर चंदा इकट्ठा करने का अभियान शुरू किया है. एनएसयूआई ने महात्मा गांधी की मूर्ति को स्नान करवा कर गांधी चौक से ये मुहीम शुरू की है. इस चंदे को इकट्ठा कर जिला उपायुक्त को धनराशि सौंपी जाएगी ताकि प्रशासन इससे सबक लेकर तिरंगा खरीदे. साथ ही तिरंगे के लिए देश के लाखों सैनिकों की कुर्बानी को ना भूलें.