हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

यहां गणतंत्र दिवस पर भी नहीं लहरा पाया तिरंगा, अब छात्र संगठन ने शुरू की ये मुहिम - राजकीय बाल स्कूल मैदान हमीरपुर में नही लगा तिरंगा

जिला हमीरपुर के राजकीय बाल स्कूल मैदान में 133 फीट ऊंचा तिरंगा लगा है, जहां पर तिरंगा फट जाने के 6 महीने बीत जाने के बाद भी तिरंगा नहीं लहराया गया.

Government is unsuccessful in planting tricolor IN hamirpur
राजकीय बाल स्कूल मैदान हमीरपुर में नही लगा तिरंगा

By

Published : Feb 4, 2020, 10:17 PM IST

Updated : Feb 4, 2020, 10:24 PM IST

हमीरपुरः जिला के राजकीय बाल स्कूल मैदान में 133 फीट ऊंचा लगा तिरंगा फट जाने के 6 महीने बीत जाने के बाद भी नहीं लहराया गया. यहां तक की गणतंत्र दिवस के मौके पर भी यहां झंडा नहीं लहराया गया. जिला प्रशासन ने भी इसकी तरफ कोई ध्यान नहीं दिया.

वहीं,एनएसयूआई जिला हमीरपुर इकाई ने इसे लेकर चंदा इकट्ठा करने का अभियान शुरू किया है. एनएसयूआई ने महात्मा गांधी की मूर्ति को स्नान करवा कर गांधी चौक से ये मुहीम शुरू की है. इस चंदे को इकट्ठा कर जिला उपायुक्त को धनराशि सौंपी जाएगी ताकि प्रशासन इससे सबक लेकर तिरंगा खरीदे. साथ ही तिरंगे के लिए देश के लाखों सैनिकों की कुर्बानी को ना भूलें.

वीडियो रिपोर्ट

एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष टोनी ठाकुर ने कहा कि उन्होंने तिरंगा लगवाने के लिए जिला उपायुक्त को कई बार ज्ञापन भी दिए पर उपायुक्त ने बजट न होने का बहाना देकर इसे टाल दिया. कॉलेज छात्रों से चंदा इकट्ठा कर उपायुक्त को दिया जाएगा ताकि वे हमीरपुर के लिए तिरंगा खरीद कर लगा सकें. ये मुहीम 15 दिन तक चलेगी.

ये भी पढ़ें- शिमला में घुड़सवारी के टैक्स के विरोध में उतरे घोड़ा मालिक, मेयर को सौंपा ज्ञापन

Last Updated : Feb 4, 2020, 10:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details