हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हमीरपुर कॉलेज ने विभिन्न विषय में बढ़ाई सीटें, कोरोना काल की वजह से लिया गया फैसला

हमीरपुर राजकीय महाविद्यालय ने कोरोना सकंट काल को देखते हुए विभिन्न विषयों की सीटें बढ़ाने का फैसला लिया है, ताकि छात्रों को पढ़ाई के लिए घर से दूर ना जाना पड़े.

Government college hamirpur increased seats
हमीरपुर

By

Published : Aug 7, 2020, 1:46 PM IST

हमीरपुर: राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर में विभिन्न संकाय में सीटों की संख्या को बढ़ा दिया गया है. जिससे जिला के सैकड़ों विद्यार्थियों को राहत मिलेगी, क्योंकि सीमित सीट होने की वजह से कई विद्यार्थियों को कॉलेज में दाखिला नहीं मिल पा रहा था. ऐसे में कोरोना संकटकाल में विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए घर से दूर ना जाना पड़े, इसलिए महाविद्यालय की स्टाफ काउंसिल ने समाज के हित में ये निर्णय लिया है.

राजकीय महाविद्यालय की प्राचार्य अंजू बत्ता सहगल ने बताया कि कोरोना के मद्दे नजर रखते हुए स्टाफ काउंसिल ने समाज हित में विभिन्न संकाय में सीट की संख्या को बढ़ाने का निर्णय लिया है, ताकि छात्रों को पढ़ाई के लिए घर से दूर ना जाना पड़े. उन्होंने कहा कि 5 अगस्त से सेकेंड और फाइनल ईयर की ऑनलाइन कक्षाएं शुरू कर दी जाएंगी, जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित ना हो.

वीडियो.

अंजू बत्ता सहगल ने बताया कि हर डिग्री में 40 सीट, विज्ञान संकाय में 200 सीट, कला संकाय के हर विषय में 20 सीट बढ़ाई है. इसके अलावा कॉमर्स में 60 सीटें बढ़ाई गई है. उन्होंने कहा कि पहले कॉमर्स में 140 सीट थीं, जिन्हें अब 200 कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें:ट्रक मालिक ने खर्चा मांगने पर पीटा ट्रक ड्राइवर, पुलिस में दर्ज हुई शिकायत

ABOUT THE AUTHOR

...view details