हमीरपुर:राज्य कर एवं आबकारी कराधान ने नादौन के एक व्यापारी से बिना बिल व टैक्स के 66 लाख 51 हजार रुपये का सोना पकड़ा है. विभागीय अधिकारियों को गुप्त सूचना के आधार पर इस बात की जानकारी मिली थी कि व्यापारी ने दुकान में बिना बिल व टैक्स के सोना रखा हुआ है.
जिसके बाद विभागीय टीम ने दुकान में दबिश दी. दबिश देकर दुकान में रखे सोने का सारा रिकार्ड खंगाला गया. रिकार्ड खंगालने के बाद 66 लाख 51 हजार रुपये का सोना बिना बिल व टैक्स के पाया गया. इसके बाद आगामी कार्रवाई करते हुए विभागीय अधिकारियों ने संबंधित व्यापारी से जुर्मान जुर्माने व टैक्स के रूप में चार लाख रुपये की वसूली की है.