हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

लंबलू में बनेगा गर्ल्स कॉलेज, शिक्षा व राजस्व विभाग ने तीन जगहों का किया निरीक्षण - लंबलू में गर्ल्स कॉलेज

हमीरपुर के बड़सर उपमंडल के लंबलू में गर्ल्स कॉलेज बनाया जाएगा. गर्लस कॉलेज के लिए बनाए जाने वाली बिल्डिंग के साथ ही छात्रावास भी बनाया जाएगा.

Girls college to be built in Lambloo
लंबलू में बनेगा गर्ल्स कॉलेज

By

Published : Nov 29, 2019, 1:38 PM IST

बड़सर:जिला हमीरपुर के बड़सर उपमंडल के लंबलू गांव में प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार गर्लस कॉलेज बनाया जाएगा. राजस्व विभाग व शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने लंबलू क्षेत्र में तीन जगह भूमि का निरीक्षण किया है.

बताया जा रहा है कि गर्ल्स कॉलेज के लिए बनाए जाने वाली बिल्डिंग के साथ ही लड़कियों के लिए छात्रावास भी बनाया जाएगा. प्रपोज्ड कॉलेज के साथ ही छात्रावास भी अनिवार्य किया गया है. टीम के अनुसार छात्रावास को कॉलेज के नजदीक ही बनाया जाएगा जिससे लड़कियों को छात्रावास तक पहुंचने में परेशानी का सामना न करना पड़े.

वीडियो रिपोर्ट

टीम ने आईटीआई के पास दो जगह जमीनों का निरीक्षण किया है. टीम कॉलेज के लिए जमीन चयनित करेगी जिसके लिए कॉलेज बनाने का प्रपोजल सरकार को भेजा जाएगा. भोरंज कॉलेज के प्राचार्य हरदेव सिंह जमवाल ने कहा कि लंबलू में गर्ल कॉलेज बनाया जाना प्रस्तावित है. इसके लिए तीन जगह भूमि का निरीक्षण किया गया है जिसका प्रपोजल सरकार को भेजा जाएगा.

ये भी पढ़ें:गुड़िया के माता-पिता ने CM से लगाई गुहार, राष्ट्रीय जांच एजेंसी से करवाई जाए मामले की जांच

ABOUT THE AUTHOR

...view details