हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

ये दिवाली स्वदेशी वाली...गौ सेवा समिति जामली ने बांटे गोबर से बने दीए - हमीरपुर दिवाली

सुजानपुर में इस बार गौ सेवा समिति जामली धाम की ओर से दीवाली के अवसर पर गाय के गोबर से बने दस हजार दीपक बांटे गए हैं. समिति अध्यक्ष विजय सिंह मनकोटिया ने बताया कि हमीरपुर जिला में राजस्थान के स्वदेशी गौशाला भीलबाड़ा से दस हजार गाय के गोबर से बने हुए दीपक गौ भक्तों को निशुल्क वितरित किए गए हैं.

Gau Seva Samiti Jamali
Gau Seva Samiti Jamali

By

Published : Nov 12, 2020, 7:24 PM IST

Updated : Nov 12, 2020, 8:49 PM IST

सुजानपुरः इस बार दिवाली के पर्व पर स्वदेशी सामानों को लेकर अधिक उत्साह देखने को मिल रहा है. उपमंडल सुजानपुर में इस बार गौ सेवा समिति जामली धाम की ओर से दीवाली के अवसर पर गाय के गोबर से बने दस हजार दीपक बांटे गए हैं. गोबर से बने दीपों की इस बार खासी मांग है.

गौ सेवा समिति अध्यक्ष रसील सिंह मनकोटिया की मानें तो जामली धाम हमीरपुर में आगामी दिनों में गाय के गोबर से दीपक व अन्य उत्पाद तैयार किये जाएंगे. दिवाली पर लोगों के घरों में शांति बनें और मातालक्ष्मी का वास हो, इसके लिए हमीरपुर गौ सेवा समिति जामली धाम ने ये प्रयास शुरू किया है.

वीडियो.

रसील सिंह मनकोटिया ने बताया कि हमीरपुर जिला में राजस्थान के स्वदेशी गौशाला भीलबाड़ा से दस हजार गाय के गोबर से बने हुए दीपक गौ भक्तों को निशुल्क वितरित किए गए हैं. यह काम गौशालाओं के माध्यम से किया गया. साथ ही गौ सेवा समिति जामली धाम हमीरपुर ने इस साल से गाय के गोबर से दीपक बनाने का भी निर्णय लिया है, जिससे आगामी दिनो में हमीरपुर में भी गाय के गोबर से बने दीपक बाजार में उपलब्ध हो सकेंगे.

वहीं, स्थानीय निवासी ने बताया कि गाय के गोबर से बने हुए दीपकों से प्रदूषण कम होगा और जलने के बाद इसकी खाद के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है जिससे गौशाला का यह बढ़िया कदम है. वहीं, एक अन्य स्थानीय निवासी ने कहा कि गाय के गोबर से बने हुए दीपकों को इस बार दिवाली पर जलाएंगे और इससे प्रदूषण भी कम होगा. उन्होंने कहा कि संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए सभी को मिल कर काम करना चाहिए.

ये भी पढे़ं-महंगाई के खिलाफ शिमला में कांग्रेस का प्रदर्शन, धारा-144 तोड़ माल रोड से निकाली रैली

Last Updated : Nov 12, 2020, 8:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details