हमीरपुर:एनआईटी हमीरपुर के साथ लगती गरने द ग्लू से पन्याला सड़क पिछले 6 माह से बंद है. जिससे परेशान साथ लगते गांव के लोगों ने वीरवार को डीसी हमीरपुर देवश्वेता बनिक से मुलाकात की (village people met dc hamirpur) है. इस दौरान स्थानीय महिला मंडल की महिलाओं ने डीसी हमीरपुर से सड़क सुविधा को जल्द से जल्द बहाल करने की मांग उठाई (Garne Da Galu Panyala road restoration demand) है. ग्रामीणों का कहना है कि सड़क बंद होने के साथ ही वाया कुठेड़ा होकर जो एचआरटीसी बस चलती थी उसे भी बंद कर दिया गया है.
स्कूली बच्चों को आ रही दिक्कतें:ऐसे में ग्रामीणों ने जल्द से जल्द बस सुविधा को भी बहाल करने की मांग उठाई है और सड़क के समस्या के समाधान के लिए भी डीसी के समक्ष अपनी मांग रखी (Garne Da Galu Panyala road) है. सड़क सुविधा के बंद होने से यहां पर स्कूली बच्चों को भी स्कूल पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों की दिनचर्या भी प्रभावित हो रही है. बताया जा रहा है कि भरनांग निवासी यहां पर किसी व्यक्ति की मिलकीयत भूमि है और न्यायालय से फैसला आने के बाद गरने द ग्लू के समीप इस सड़क को बंद कर दिया गया है.
समय के साथ पैसे की हो रही बर्बादी: इस सड़क के बंद होने के बाद वाया कुठेड़ा होकर इन ग्रामीणों को हमीरपुर पहुंचना पड़ रहा है. जिसके चलते उन्हें 10 किलोमीटर से अधिक की दूरी अतिरिक्त पड़ रही है. इससे एक तो ग्रामीणों के समय की बर्बादी हो रही है और दूसरी तरफ उनका खर्च भी अधिक हो रहा है. स्कूल बस इसी रोड पर डाइवर्ट की गई है. जिससे स्कूल वालों की तरफ से भी किराया बढ़ा दिया गया है और बच्चों के पढ़ाई भी अब महंगी पड़ रही है. सड़क के बंद होने की वजह से हालात ऐसे हैं कि हमीरपुर पहुंचने के लिए लोगों को लंबा संघर्ष करना पड़ रहा है.
समस्या के समाधान की मांग: चंद मिनटों की दूरी के लिए लोगों को घंटों का सफर करना पड़ रहा है. स्थानीय महिला का कहना है कि पहले भी वह प्रशासन के समक्ष अपनी समस्या रख चुके हैं, लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है. परेशानी बहुत अधिक बढ़ गई है और जिस सड़क से होकर वर्तमान में ग्रामीणों को जाना पड़ रहा है वह भी सही हालत में नहीं है. यहां पर सरकारी बस सुविधा को भी बंद कर दिया गया है. ऐसे में हालात ऐसे हैं कि अब वह बच्चों के पढ़ाई का खर्च भी नहीं उठा पा रहे हैं.
ये भी पढ़ें:Landslide In Paonta Sahib: मानल-कांटी मशवा रोड पर भूस्खलन से आवाजाही बंद