हमीरपुर:हमीरपुर जिलेमें पड़ रही प्रचंड गर्मी (Scorching heat in Hamirpur) ने फल और सब्जी विक्रेताओं (Fruits and vegetables Vendors in Hamirpur) के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी कर दी है. प्रचंड गर्मी की वजह से इन विक्रेताओं के फल और सब्जियां 1 दिन भी नहीं टिक पा रहे हैं. रोजाना इसी उम्मीद में फल और सब्जियां उतारी जाती हैं कि आज मुनाफा होगा, लेकिन शाम होते-होते मुनाफे की उम्मीद घाटे में बदल जाती है. आलम यह है कि अब इन दुकानदारों के लिए दो वक्त की रोटी कमाना भी बड़ी चुनौती बन गया है.
गर्मी के प्रकोप के चलते फल और सब्जी विक्रेताओं को तो नुकसान हो ही (fruits and vegetable getting spoiled in summers) रहा है, लेकिन लोगों को भी फ्रेश सब्जियां और फल नहीं मिल पा रहे हैं. जिले में गर्मी का पारा 40 डिग्री तक पहुंच गया है, जिसके चलते फल-सब्जियों का रंग उड़ गया है. फल और सब्जी विक्रेता सब्जी मंडी से कुछ हद तक फ्रेश सब्जियां ला रहे हैं, लेकिन दुकान में सजाने के 4 से 6 घंटे के भीतर ही फल और सब्जियां खराब हो रही हैं. गर्मी के कारण खराब हो रहे इन फलों और सब्जियों को खरीदने में लोग भी रुचि नहीं दिखा रहे हैं, जिससे दुकानदारों की बिक्री लगातार गिर रही है.