हमीरपुरः जिला में वीरवार को कोरोना संक्रमण के 4 नए मामले सामने आए हैं. जिला में अब तक कुल 118 लोग कोरोना संक्रमति पाए गए हैं, जबकि 49 लोगों का सफल उपचार हो चुका है. वहीं, एक व्यक्ति की मौत हो गई है.
जिला में कोरोना के 68 एक्टिव केस हैं, हालांकि अभी तक कोरोना पॉजिटिव पाए गए इन 4 लोगों की ट्रेवल हिस्ट्री का पता नहीं चल पाया है. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग जानकारी जुटाने में लगा है. वहीं, अभी तक यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इन लोगों को संस्थागत क्वारंटाइन में रखा गया था या होम क्वारंटाइन में रखा गया था.
ये भी पढ़े : सीएम जयराम के बयान ने तोड़े कई माननीयो के 'दिल', वजीर बनने की आस लगाए कई हुए निराश
डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा ने कोरोना संक्रमितों की पॉजिटिव होने की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि जिला में चार लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिला में अब तक कुल 118 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. उन्होंने कहा कि जिन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उन्हें जिला के कोविड-19 केयर सेंटर में शिफ्ट किया जा रहा है.
बता दें कि हमीरपुर जिला में वीरवार को कोरोना संक्रमित 10 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. अब तक जिला में कुल 49 लोग कोरोना से ठीक होकर घर वापस लौट चुके हैं.
ये भी पढ़े :परौर क्वारंटाइन सेंटर में लोग कर रहे योग, प्रशासन ने रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने पर दिया जोर