हमीरपुरःदेश के साथ-साथ प्रदेश में भी कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. बाहरी राज्यों से लोगों के आने बाद से प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या में भारी वृद्धि हुई है. हमीरपुर जिला हमीरपुर में कोरोना वायरस के चार और नए मामले सामने आये हैं.
हमीरपुर जिला में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा अब 225 हो गया है. प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के 9 बजे के बुलेटिन में हमीरपुर जिला के 4 लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.
सीएमओ हमीरपुर डॉ. अर्चना सोनी ने कहा कि जिला में चार और नए मामले सामने आये है. संक्रमित पाए गए लोगों को जिला कोविड केअर सेंटर में शिफ्ट किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि संक्रमित पाए गए इन 4 लोगों में से 3 लोग होम क्वॉरेंटाइन जबकि एक संस्थागत क्वारंटाइन में रखा गया था. यह लोग दिल्ली और गुड़गांव से लौटे हैं. जिला में कुरौना के एक्टिव केस 110 हो गए हैं आपको बता दें कि 1 सप्ताह में 84 नए मामले हमीरपुर जिला में सामने आ चुके हैं.
कोरोना वायरस के कारण प्रदेश में अब तक सात लोगों को मौत हो चुकी है. प्रदेश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 800 के पार हो गया है. गुरुवार को प्रदेश में 34 मरीज ठीक हो गए हैं. इनमें तीन शिमला, 14 ऊना, सोलन 11, हमीपुर के तीन, कांगड़ा दो, मंडी एक मरीज ठीक हुए हैं.
ये भी पढ़ें-पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से जनता परेशान, लोगों ने सरकार पर लगाया ये आरोप