हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हमीरपुर में सामने चार नए कोरोना पॉजिटिव मामले, जिला में अब तक कुल 276 लोग हुए संक्रमित

हमीरपुर में सोमवार शाम को कोरोना संक्रमण के चार मामले सामने आए हैं. वहीं, हमीरपुर में कोरोना के एक्टिव केस 31 हैं. जिला में अब तक कुल 276 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 242 का सफल उपचार हो गया है.

coronavirus positive in hamirpur
coronavirus positive in hamirpur

By

Published : Jul 13, 2020, 9:03 PM IST

हमीरपुरः जिला हमीरपुर में सोमवार शाम को कोरोना संक्रमण के चार मामले सामने आए हैं. जिला में अब तक कुल 276 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 242 का सफल उपचार हो गया है. वहीं, हमीरपुर में कोरोना के एक्टिव केस 31 हैं. गांव गलोड़ खास का 37 वर्षीय व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया है.

वह पांच जुलाई को कुवैत से लौटा था और उसे संस्थागत क्वारंटाइन में रखा गया था. नादौन के गांव गगल डाकघर भरमोटी के 39 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. वह पांच जुलाई को अरुणाचल प्रदेश से आया था और होम क्वारंटाइन में रह रहा था.

भोरंज के गांव बगवार डाकघर धमरोल का 68 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक भी कोरोना संक्रमित पाया गया है. वह तीन जुलाई को मुंबई से आया था और संस्थागत क्वारंटाइन में था. बड़सर के गांव मतरयाणा डाकघर कुलहेड़ा की 51 वर्षीय महिला पॉजिटिव पाई गई है. वह छह जुलाई को दिल्ली से आई थी और संस्थागत क्वारंटाइन में थी.

जिला हमीरपुर में कोरोना को हराने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. सोमवार शाम को भी एक संक्रमित व्यक्ति की फॉलोअप रिपोर्ट नेगेटिव आई है. हमीरपुर तहसील के गांव भरनांग के 59 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट नेगेटिव आने के साथ ही जिला में स्वस्थ होने वालों की संख्या 242 पहुंच गई है.

ये भी पढ़ें-25 साल की डॉक्टर शिवानी का जज्बा, 45 कोरोना संक्रमित मरीजों को किया स्वस्थ

ABOUT THE AUTHOR

...view details