हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हमीरपुर में दो दुकानों से चार लाख के टायर ले उड़े चोर, CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश - Four lakh tires stolen from two shops in Hamirpur

बड़सर के भोटा में दो दुकानों से चार लाख के टायर चोरी की घटना सामने आई है. दुकान पर फ्लैक्स लगाकर उड़ा ले गए चोर, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को तलाश में जुट गई है.

Four lakh tires stolen from two shops
हमीरपुर की दो दुकानों से चार लाख के टायर चोरी

By

Published : Dec 23, 2019, 11:32 AM IST

हमीरपुर: जिला के बड़सर भोटा में दो दुकानों से चार लाख के टायर चोरी का मामला सामने आया है. जिसमें दो लोगों से शक के आधार पर पूछताछ की जा रही है.

वहीं, लोहडर पंचायत के उपप्रधान संजय जसवाल ने बताया दो युवक रात के समय गाड़ी के टायर लेने आए. ये दोनों टायर देखकर चले गए. संजय जसवाल का कहना कि जब वह सुबह दुकान खोलने गए, तो दोनों दुकानों के शटर के ताले टूटे हुए थे. जब दुकान का शटर खोला, तो दुकान से टायर गायब थे.

वीडियो रिपोर्ट

संजय जसवाल से इसकी सूचना भोटा पुलिस कक्ष को दी. चोर इतने शातिर थे कि दुकान का ताला तोड़ने के बाद शटर को एक बड़ी फ्लैक्स से ढक दिया था, ताकि किसी को भी चोरी की वारदात का पता न चले.

बता दें कि मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से तथ्य जुटाए जा रहे हैं. वहीं, एएसपी हमीरपुर विजय सकलानी ने बताया कि शक के आधार पर दो लोगों से पूछताछ की गई है. उन्होंने बताया कि मामला की जांच शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ें: इस विंटर वेकेशन शिमला को क्लीन करेंगी युवा सोच, गरीब बच्चों के लिए जुटाएंगी किताबें और खिलौने

ABOUT THE AUTHOR

...view details