हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कोरोना संकट पर सियासत: कुलदीप पठानिया ने सरकार की तैयारियों पर उठाए सवाल

पूर्व विधायक कुलदीप पठानिया ने प्रदेश के भीतर ही एक दूसरे जिले में लॉकडाउन के दौरान फंसे लोगों को घर पहुंचाने की अपील प्रदेश सरकार से की.

former minister kuldeep pathania hamirpur
पूर्व मंत्री कुलदीप पठानिया हमीरपुर

By

Published : Apr 24, 2020, 3:21 PM IST

हमीरपुरःजिला के पूर्व विधायक कुलदीप पठानिया ने प्रदेश के भीतर ही एक दूसरे जिले में लॉकडाउन के दौरान फंसे लोगों को घर पहुंचाने की अपील प्रदेश सरकार से की है. उन्होंने सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ना जाने किस असमंजस में है जबकि प्रदेश के भीतर ही एक से दूसरे जिले में लॉकडाउन के दौरान फंसे हुए लोगों को उनके घर पहुंचाया जाना जरूरी है.

इन लोगों को बाहरी राज्यों से नहीं लाना है सिर्फ एक जिले से दूसरे जिले में ले जाना है इसकी व्यवस्था प्रदेश सरकार को करनी चाहिए.उनका मेडिकल चेकअप करा कर उन्हें घर भेजा जा सकता है. ग्रामीण क्षेत्रों के लोग परेशान हैं, जिनके बच्चे जिला मुख्यालय व दूसरे जिलों में हैं.

वीडियो रिपोर्ट

पूर्व विधायक का कहना है कि सरकार के तरफ से लगातार स्टेटमेंट दी जा रही है. लेकिन समस्या के समाधान के लिए कोई प्रयास नहीं हो रहे हैं. उन्होंने सरकार और जिला प्रशासन की होम डिलीवरी व्यवस्था पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि प्रदेश सरकार दावे कर रही है, लेकिन लोगों को बहुत परेशानी पेश आ रही है. समस्या के समाधान के लिए सरकार के प्रयास धरातल पर नजर नहीं आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें:SPECIAL: हिमाचल में लाइफ लाइन का काम कर रही एंबुलेंस सेवा, लॉकडाउन के दौरान बनी जीवनदायिनी

ABOUT THE AUTHOR

...view details