हमीरपुरःजिला के पूर्व विधायक कुलदीप पठानिया ने प्रदेश के भीतर ही एक दूसरे जिले में लॉकडाउन के दौरान फंसे लोगों को घर पहुंचाने की अपील प्रदेश सरकार से की है. उन्होंने सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ना जाने किस असमंजस में है जबकि प्रदेश के भीतर ही एक से दूसरे जिले में लॉकडाउन के दौरान फंसे हुए लोगों को उनके घर पहुंचाया जाना जरूरी है.
इन लोगों को बाहरी राज्यों से नहीं लाना है सिर्फ एक जिले से दूसरे जिले में ले जाना है इसकी व्यवस्था प्रदेश सरकार को करनी चाहिए.उनका मेडिकल चेकअप करा कर उन्हें घर भेजा जा सकता है. ग्रामीण क्षेत्रों के लोग परेशान हैं, जिनके बच्चे जिला मुख्यालय व दूसरे जिलों में हैं.