हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कर्ज लेने पर जीएस बाली ने घेरी प्रदेश सरकार, केंद्र के बजट को भी नकारा बताया - जीएस बाली प्रेस कॉन्फ्रेंस

पूर्व परिवहन मंत्री जीएस बाली ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. पूर्व परिवहन मंत्री जीएस बाली ने कहा कि प्रदेश में 14,00000 से अधिक लोग बेरोजगार हो गए हैं. ऐसे में हर घर में लगभग बेरोजगारी से लोग जूझ रहे हैं. प्रदेश की बीजेपी सरकार अपने कार्यकाल में रोजगार उपलब्ध करवाने में नाकाम साबित हुई है.

GS Bali attacks BJP government
जीएस बाली

By

Published : Feb 7, 2021, 6:55 PM IST

हमीरपुर:पूर्व परिवहन मंत्री जीएस बाली ने प्रदेश सरकार पर तीखा जुबानी हमला बोला है. बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हिमाचल पर 65,000 करोड़ हो गया है. अब चिंता यह नहीं है कि प्रदेश में मुख्यमंत्री कौन बनेगा चिंता यह है कि जिसकी सरकार बनेगी वह चलेगी कैसे.

केंद्र-राज्य सरकार पर हमला

पूर्व परिवहन मंत्री जीएस बाली ने केंद्र सरकार के बजट पर कहा कि यह बिल्कुल ही नाकारा बजट है. कोरोना की वजह से होटल व्यवसाय तबाह हो गया है. होटल व्यवसायों को काफी नुकसान झेलना पड़ा है. टैक्सी, ट्रांसपोर्ट, पर्यटन हर सेक्टर की हालत खस्ता है, लेकिन इस वर्ग को न तो केंद्र ने राहत दी है और ना ही प्रदेश सरकार ने राहत प्रदान की है.

वीडियो रिपोर्ट

लोगों को रोजगार देने में नाकाम रही बीजेपी सरकार

पूर्व परिवहन मंत्री जीएस बाली ने कहा कि प्रदेश में 14,00000 से अधिक लोग बेरोजगार हो गए हैं. ऐसे में हर घर में लगभग बेरोजगारी से लोग जूझ रहे हैं. प्रदेश की बीजेपी सरकार अपने कार्यकाल में रोजगार उपलब्ध करवाने में नाकाम साबित हुई है.

पूर्व परिवहन मंत्री का कहना है कि सरकार को अपनी योजनाओं और नीतियों में व्यापक स्तर पर सुधार करने की जरूरत है, तभी तमाम व्यवस्थाएं पटरी पर लौट पाएंगे. इससे लोगों की मुश्किलें भी कुछ हद तक कम होंगी.

ये भी पढ़ें:जीएस बाली का बड़ा बयान, बोले- निचले इलाके से होना चाहिए सीएम

ABOUT THE AUTHOR

...view details