हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

जूते सिलकर गुजारा कर रहा 8 बार नेशनल खेल चुका हॉकी प्लेयर, अनुराग ठाकुर की नई जिम्मेदारी पर दिया ये बयान - सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर

हमीरपुर में 8 बार हॉकी का नेशनल खेल चुके खिलाड़ी सुभाष चंद काफी समय से जूते सिलने का काम कर अपने परिवार को पाल रहे हैं. 90 के दशक में प्रदेश के लिए एक दो बार नहीं बल्कि 8 बार विभिन्न वर्गों में नेशनल खेल चुके सुभाष चंद जिला मुख्यालय हमीरपुर के मुख्य बाजार में एक छोटी सी दुकान चलाते हैं.

पूर्व हॉकी खिलाड़ी सुभाष चंद और अनुराग ठाकुर
पूर्व हॉकी खिलाड़ी सुभाष चंद और अनुराग ठाकुर

By

Published : Jul 30, 2021, 6:26 PM IST

हमीरपुर: केंद्रीय केंद्रीय युवा सेवाएं एवं खेल और सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर के गृह जिला हमीरपुर में एक खिलाड़ी ऐसा भी है जिसने 8 बार हॉकी का नेशनल खेला है. कई सालों से यह खिलाड़ी जूते सिलने का काम कर परिवार को पाल रहा है. 90 के दशक में प्रदेश के लिए एक दो बार नहीं बल्कि 8 बार विभिन्न वर्गों में नेशनल खेल चुके सुभाष चंद जिला मुख्यालय हमीरपुर के मुख्य बाजार में एक छोटी सी दुकान चलाते हैं. सरकार की बेरुखी का शिकार हुए सुभाष अब खेलना भी छोड़ चुके हैं और अपने बच्चों को ही खेलों से दूर ही रखा है.

शुक्रवार को ईटीवी भारत की टीम सुभाष चंद की दुकान पर विशेष बातचीत के लिए पहुंची. बेशक राष्ट्रीय खिलाड़ी रह चुके सुभाष चंद ने हॉकी खेलना छोड़ दिया है, लेकिन खेल के प्रति उनका प्यार अभी तक जिंदा है. यही वजह रही कि दुकान में जब ईटीवी भारत की टीम पहुंची तो वे टूटी हुई चप्पल को भी जोड़ रहे थे, साथ ही भारत और जापान का मुकाबला भी देख रहे थे. एक नजर चप्पलों पर थी और दूसरी नजर टीवी पर. इस दौरान जब उनसे बात की गई तो सुभाष बोले कि अनुराग ठाकुर अब खेल मंत्री बने हैं तो थोड़ी उम्मीद उन्हें जगी है. उन्होंने कहा कि उनका तो अब समय निकल गया है, लेकिन उनको उम्मीद है कि उनके बेटे के लिए कुछ न कुछ सरकार करेगी.

वीडियो.
गौरतलब है कि इससे पहले भी कई मंचों पर सुभाष चंद के लिए नौकरी की कई सामाजिक संगठन मांग उठा चुके हैं. यहां तक कि प्रधानमंत्री को भी इस बाबत पत्र लिखे जा चुके हैं, लेकिन कहीं भी उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई. अब सुभाष इस मांग को दोहराते हुए थक चुके हैं, लेकिन हमीरपुर जिले से ताल्लुक रखने वाले अनुराग ठाकुर के केंद्रीय मंत्री बनने से सुभाष चंद के मन में उम्मीद जरूर बंधी है. सुभाष चंद ने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि अब सरकार उनकी और उनके परिवार की सुध लेगी. उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की है कि कम से कम उनके बेटे को ही नौकरी दी जाए ताकि परिवार की हालत कुछ बेहतर हो.

पढ़ें-CM जयराम ने लाहौल में बारिश से हुए नुकसान पर जताई चिंता, उप चुनाव पर दिया ये बयान

ABOUT THE AUTHOR

...view details