हमीरपुरः सुजानपुर की बैरी पंचायत में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग की ओर से हिमाचल प्रदेश गृहणी सुविधा योजना का कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान 15 पंचायतों में करीब 500 गैस सिलेंडर आवंटित किए गए. कार्यक्रम में हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की.
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने देश की माताओं और बहनों को लकड़ी और कोयले के धुएं में अपने जीवन को बिताते देख उज्जवला गृहणी योजना देकर हर मातृशक्ति को कई बीमारियों से मुक्त किया. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी नए भी पूरे देश से गैस सब्सिडी छोड़ने का आह्वान किया था जिसमें लगभग सवा करोड़ लोगों ने अपनी सब्सिडी छोड़ी और इसका लाभ ग्रहणीयों को दिया गया.