हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कांग्रेसी विधायकों को भाजपा में शामिल करने पर उठी विरोध की चिंगारी, प्रेम कुमार धूमल ने कही ये बात - Prem Kumar Dhumal on Congress MLA Joins BJP

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 में अभी भले ही कुछ वक्त है, लेकिन प्रदेश में दल-बदल की राजनीति चरम पर पहुंच चुकी है. दल-बदल की गतिविधि तेह होने के साथ ही अब राजनीति पार्टियों में विरोध की चिंगारी भी उठने लगी है. वहीं, इस मामले में हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने भी प्रतिक्रिया दी है. धूमल ने कहा है कि जिन्हें इस मामले में विचार करना है, वह विचार करें. संगठन में विरोध के स्वर उठने पर होने वाले संभावित नुकसान पर उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

Former Himachal CM Prem Kumar Dhumal on Congress MLA Joins BJP
हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल

By

Published : Aug 22, 2022, 4:04 PM IST

हमीरपुर: चुनावी साल में (Himachal Assembly Elections 2022) कांग्रेसी विधायकों के भाजपा में शामिल (Himachal Congress MLA Joins BJP) होने से कांगड़ा और नालगढ़ में विरोध की चिंगारी सुलगने पर पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल (Former Himachal CM Prem Kumar Dhumal) ने प्रतिक्रिया दी है. धूमल ने कहा कि जिनको इसके उपर विचार करना है विचार करें. पार्टी के भीतर विरोध के स्वर उठने से होने वाले संभावित नुकसान के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी कुछ नहीं कह सकते हैं. पूर्व मुख्यमंत्री धूमल दड़ूही में हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय (Himachal Pradesh Technical University) के स्थापना दिवस समारोह में मीडिया कर्मियों से रू-ब-रू हो रहे थे.

दअरसल पिछले दिनों धूमल ने यह बयान दिया था कि यदि किसी दूसरे दल के नेता को अपनी पार्टी में शामिल (Prem Kumar Dhumal on Congress MLA Joins BJP) करना है तो कार्यकर्ताओं की भी राय ली जानी चाहिए. धूमल ने यह तर्क दिया था कि यह देखा जाना भी जरूरी है जिस नेता को पार्टी में शामिल किया जा रहा है उसके पार्टी में आने से कितना नफा नुकसान होगा. वहीं, सोमवार को जब उनसे कांग्रेसी विधायक के भाजपा में शामिल होने के बाद दो विधानसभा क्षेत्रों में नेताओं और कार्यकर्ताओं के बागी होने पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जिनको इस मामले में विचार करना है, वह विचार करें. संगठन में विरोध के स्वर उठने पर होने वाले संभावित नुकसान पर उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल. (वीडियो)

इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने धौलासिद्व प्रोजेक्ट में कथित धांधलियों के कांग्रेस के आरोपों पर भी प्रतिक्रिया दी है. धूमल ने कहा कि हमेशा ही यह कोशिश कि है यह प्रोजेक्ट न बने. कांग्रेस ने इस प्रोजेक्ट में अड़गा डालने के प्रयास किया. 2007 में प्रदेश में सत्ता में आने पर इस कार्य को पूरा करने के प्रयास किए गए थे. कांग्रेस नेताओं ने केंद्र की यूपीए सरकार में इस कार्य को रूकवाये रखा.

हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल.

केंद्र सरकार के मंत्री कार्य करवाना चाहते थे, लेकिन प्रदेश के कांग्रेसी नेताओं ने काम नहीं होने दिया. काम अब शुरू हुआ है तो कुछ लोग इसमें दखलअंदाजी करना चाहते है. यदि गड़बड़ी हुई है तो जांच होनी चाहिए. धूमल ने कहा कि यह विरोध महज राजनीतिकरण कारणों से किया जा रहा है तो यह प्रदेश और जिले का दुर्भाग्य है. धूमल ने इससे पूर्व हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय के स्थापना समारोह में पुरानी यादों को साझा किया. बतौर मुख्यअतिथि समारोह में संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 12 वर्ष पहले इस विश्वविद्यालय ने तरक्की की है. कांग्रेस के लोगों ने जरूर इसमें अड़ंगा डाला, लेकिन यह संस्थान लगातार आगे बढ़ रहा है.

ये भी पढ़ें:केएल ठाकुर बोले, लखविंद्र सिंह राणा का पार्टी में स्वागत लेकिन नालागढ़ से टिकट मुझे ही मिलेगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details