हमीरपुर: भारतीय जनता पार्टी सुजानपुर मंडल ने आज अपना स्थापना दिवस सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के झनियारा में मनाया. इस अवसर पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रो. प्रेम कुमार धूमल बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए. भारतीय जनता पार्टी के मंडलाध्यक्ष वीरेंद्र ठाकुर सहित कई भाजपा नेता इस अवसर पर उपस्थित थे. इस मौके पर कोविड-19 में बेहतरीन कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया. इससे पहले यहां पहुंचे मुख्य अतिथि का पार्टी कार्यकर्ताओं स्थानीय लोगों भाजपा पदाधिकारियों मोर्चा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष व सदस्यों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. दीप प्रज्वलन करके स्थापना दिवस कार्यक्रम का आगाज हुआ.
इस अवसर पर प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक कर्मठ कार्य कर्ताओं की पार्टी है जो सिद्धातों पर चलती है. उन्होंने कहा कि देश के हर वर्ग का विकास ही भाजपा का ध्येय है. उन्होंने कहा कि सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र (Sujanpur Assembly Constituency) में सेना में सेवा करने वालों की संख्या अधिक है और 16 फरवरी 2014 को भाजपा द्वारा घोषित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वन रैंक वन पैंशन की न केवल घोषणा की थी, बल्कि उसे लागू करके हजारों करोड़ के वित्तीय लाभ भी पूर्व सैनिकों को दिए थे. उन्होंने का कि भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता को सरकार की नीतियों का जन-जन तक प्रचार करना चाहिए.
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का इतिहास (prem kumar dhumal on BJP Foundation day ) रहा है कि जो कहा है उसे पूरा किया है. बात कश्मीर में धारा 370 हटाने की हो या एक देश एक संविधान लागू करने की हो. उन्होंने कहा कि 1952 में जो वादे भाजपा संस्थापकों ने किए थे, उसे भारतीय जनता पार्टी ने वर्ष 2014 में जब पूर्ण बहुमत की भारतीय जनता पार्टी की सरकार देश में बनी उस समय पूरा करवाने का काम किया. वहीं, इसके बीच में जब कांग्रेस सत्ता में रही तो न कभी 370 पर बात हुई, न ट्रिपल तलाक को खत्म किया गया और न ही अयोध्या में राम मंदिर बनाने की कवायद शुरू की गई.