हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पूर्व CPS उर्मिल ठाकुर हुईं कोरोना पॉजिटिव, सोशल मीडिया के माध्यम से दी जानकारी - हमीरपुर कोरोना अपडेट

पूर्व सीपीएस उर्मिल ठाकुर वीरवार को कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. उन्होंने इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए साझा की है. उर्मिल ठाकुर ने फेसबुक पोस्ट लिखकर जानकारी साझा करते हुए लिखा कि वह पिछले 1 महीने से कहीं भी नहीं गई है. उनके कोई ट्रैवल हिस्ट्री भी नहीं है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि जो भी उनके संपर्क में आए हैं, वह अपना टेस्ट करवा ले.

Former CPS Urmil Thakur Corona Positive
पूर्व सीपीएस उर्मिल ठाकुर

By

Published : Oct 15, 2020, 6:21 PM IST

हमीरपुरः पूर्व सीपीएस उर्मिल ठाकुर वीरवार को कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. उन्होंने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर इसकी जानकारी साझा की है. उनके साथ उनके परिवार के कुछ अन्य सदस्य भी पॉजिटिव पाए गए हैं. वह परिवार के अन्य सदस्य के साथ ही घर पर आइसोलेट हो गए हैं और चिकित्सकों से फोन पर ही सलाह ले रहे हैं.

उर्मिल ठाकुर ने फेसबुक पोस्ट लिखकर जानकारी साझा करते हुए लिखा कि वह पिछले 1 महीने से कहीं भी नहीं गई है. उनके कोई ट्रैवल हिस्ट्री भी नहीं है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि जो भी उनके संपर्क में आए हैं, वह अपना टेस्ट करवा लें.

सोशल मीडिया के माध्यम से दी जानकारी

बता दें की प्रदेश में कोरोना मामले लगतार बढ़ते जा रहे हैं. वहीं, जिला में वर्तमान समय में कोरोना के एक्टिव के 131 हैं, जबकि कोरोना संक्रमित लोगों का आंकड़ा 1000 के पार हो गया है. अभी तक जिला में 9 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.

इसके अलावा 911 लोगों का सफल उपचार भी किया चुका है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी हमीरपुर अर्चना सोनी ने बताया कि जिला में लगातार कोरोना की टेस्टिंग की जा रही हैं. उन्होंने लोगों से एहतियात बरतनी की अपील की है.

ये भी पढ़ें :मेडिकल कॉलेज नेरचौक में कोरोना से दो महिलाओं की मौत, CMO ने की पुष्टि

ABOUT THE AUTHOR

...view details