हमीरपुर: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की पहल सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा (MP Mobile Health Service) के तहत शुरू की गई एंबुलें, टौणी देवी सिविल अस्पताल से मरीजों को इंटर फैसिलिटी ट्रांसफर सुविधा प्रदान करेगी. इस सुविधा के तहत टौणी देवी सिविल अस्पताल से रेफर होने वाले मरीजों को मेडिकल कॉलेज हमीरपुर और टांडा मेडिकल कॉलेज ले जाने की सुविधा सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा के तहत एंबुलेंस से दी जाएगी. इससे पहले सुजानपुर सिविल अस्पताल में यह सुविधा शुरू की गई थी.
टौणी देवी सिविल अस्पताल से रेफर हुए मरीजों को नजदीकी उच्च स्तरीय अस्पताल में ले जाने के लिए नई एम्बुलेंस सेवा का शुभारंभ सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने किया. उन्होंने एम्बुलेंस की चाबी बीएमओ टौणी देवी को सौंपी. पूर्व मुख्यमंत्री ने एंबुलेंस सेवा को हरी झंडी (Prof Dhumal launches ambulance service) दिखाई. इस एंबुलेंस के लिए चालक और इसके रखरखाव की देखरेख प्रयास संस्था ही करेगी एवं सभी खर्चे भी संस्था द्वारा ही वहन किए जाएंगे.