हमीरपुर:जिला हमीरपुर के सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोट के सांस्कृतिक कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने शिरकत की. पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने विद्यार्थियों से खेल और पढ़ाई के करीब और मोबाइल से दूर रहने की अपील की है.
पूर्व मुख्यमंत्री धूमल ने कहा कि आधुनिकता के इस दौर में बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों और खेलों का भी हिस्सा बने. बच्चों का मोबाइल का सीमित और उचित इस्तेमाल करना चाहिए. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री ने बच्चों के साथ चर्चा भी की और बच्चों के सवालों के जवाब भी दिए.