हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोट में पहुंचे पूर्व सीएम धूमल, विद्यार्थियों से की मोबाइल से दूर रहने की अपील - राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोट

पूर्व मुख्यमंत्री धूमल ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोट के सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों का मोबाइल का सीमित और उचित इस्तेमाल करने की अपील की है. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री ने बच्चों के साथ चर्चा भी की और बच्चों के सवालों के जवाब भी दिए.

Former CM Prem Kumar Dhumal

By

Published : Nov 24, 2019, 11:30 AM IST

हमीरपुर:जिला हमीरपुर के सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोट के सांस्कृतिक कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने शिरकत की. पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने विद्यार्थियों से खेल और पढ़ाई के करीब और मोबाइल से दूर रहने की अपील की है.

पूर्व मुख्यमंत्री धूमल ने कहा कि आधुनिकता के इस दौर में बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों और खेलों का भी हिस्सा बने. बच्चों का मोबाइल का सीमित और उचित इस्तेमाल करना चाहिए. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री ने बच्चों के साथ चर्चा भी की और बच्चों के सवालों के जवाब भी दिए.

वीडियो रिपोर्ट

इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री धूमल ने विभिन्न श्रेणियों में उपलब्धियां हासिल करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया. इसके अलावा कार्यक्रम में मंडल के अध्यक्ष वीरेंद्र ठाकुर, एसएमपी प्रधान अशोक कुमार समते कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें:नशे के खिलाफ पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, ट्रक चालक से 10.94 ग्राम हेरोइन बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details