हमीरपुर:सांसद खेल महाकुंभ एक शानदार (MP Khel Mahakumbh Himachal) पहल है, जिसे अब बाकी राज्यों में भी अपनाया जा रहा है. उत्तर प्रदेश और देश के अन्य राज्यों में सांसद अब खेल महाकुंभ करवाने जा रहे हैं. सांसद खेल महाकुंभ एक (Dhumal on Khel Mahakumbh) अच्छी पहल रही है. यह बातें पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने शनिवार को हमीरपुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही.
उन्होंने कहा कि सांसद खेल महाकुंभ की शुरुआत (Khel Mahakumbh Hamirpur) सबसे पहले हमीरपुर से हुई थी. पहले चरण में आयोजित हुए सांसद खेल महाकुंभ के शानदार परिणाम सामने आए थे. उन्होंने कहा कि इस बार सांसद खेल महाकुंभ की इनामी राशि बढ़ाकर 25 लाख से 50 लाख कर दी गई है. साथ ही इस बार सांसद खेल महाकुंभ में तीन नई प्रतिस्पर्धा ओं को शामिल किया गया है.
उन्होंने कहा कि इस बार महिलाओं को भी खेल गतिविधियों में अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान किया जा रहा है. कोरोना का हाल के चलते 2 साल तक खेल महाकुंभ का आयोजन नहीं किया जा सका. लेकिन अब खेल महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस बार क्रिकेट, कुश्ती और एथलेटिक्स जैसे खेले (Sports Activities in Khel Mahakumbh) भी जोड़े गए हैं.