हमीरपुर: पेट्रोल और डीजल की कीमतें कम करके केंद्र व प्रदेश सरकार ने जनता को दीपावली का तोहफा दिया है. हमीरपुर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों को कम करने के लिए लिए गए केंद्र और प्रदेश सरकार के निर्णय का स्वागत करते हुए यह बात कही है.
पूर्व सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकारों ने पेट्रोल और डीजल के दामों में कमी करके जनता तक और अधिक राहत पहुंचाने का सराहनीय कार्य किया है. पूर्व सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा देशवासियों को दिए गए दीपावली के इस तोहफे से आम व्यक्ति को राहत मिलेगी.