हमीरपुरःपश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के काफिले पर कथित तौर पर लगातार हो रहे हमलों पर पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि इससे कुछ भी हासिल नहीं होगा. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा है कि हिंसा की पद्धति पूर्णता गलत है जोकि किसी को भी स्वीकार्य नहीं है. यह एक गलत अवधारणा है जो कि नहीं होनी चाहिए.
पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि हिंसा से कुछ भी उपलब्ध नहीं होगा. यह लोकतंत्र है और इसमें लोगों के पास जाकर उसने अपनी बात रखनी पड़ती है और जिस व्यक्ति को जिस की बात पसंद आएगी लोग उसी को मत देंगे.
जिसको बहुमत मिलेगा उसी की बनेगी सरकार
उन्होंने कहा कि जिसको बहुमत मिलेगा उसी की सरकार बनेगी. एक दूसरे पर लाठियां चलाने, बम चलाने और गोली चला कर कुछ भी हासिल नहीं होगा. इससे केवल नुकसान होगा.
जेपी नड्डा के काफिले पर हमला