हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बंगाल में BJP के काफिले पर हुए हमले पर बोले धूमल, कहा: बम-गोली चलाने से कुछ नहीं मिलेगा - पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल

बीजेपी की रथ यात्रा पर और बीते शुक्रवार शाम को फिर बीजेपी के काफिले पर हमला हुआ है. काफिले पर कथित तौर पर लगातार हो रहे हमलों पर पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि कहा है कि हिंसा की पद्धति पूर्णता गलत है जोकि किसी को भी स्वीकार्य नहीं है.

Breaking News

By

Published : Feb 27, 2021, 6:03 PM IST

हमीरपुरःपश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के काफिले पर कथित तौर पर लगातार हो रहे हमलों पर पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि इससे कुछ भी हासिल नहीं होगा. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा है कि हिंसा की पद्धति पूर्णता गलत है जोकि किसी को भी स्वीकार्य नहीं है. यह एक गलत अवधारणा है जो कि नहीं होनी चाहिए.

वीडियो रिपोर्ट.

पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि हिंसा से कुछ भी उपलब्ध नहीं होगा. यह लोकतंत्र है और इसमें लोगों के पास जाकर उसने अपनी बात रखनी पड़ती है और जिस व्यक्ति को जिस की बात पसंद आएगी लोग उसी को मत देंगे.

जिसको बहुमत मिलेगा उसी की बनेगी सरकार

उन्होंने कहा कि जिसको बहुमत मिलेगा उसी की सरकार बनेगी. एक दूसरे पर लाठियां चलाने, बम चलाने और गोली चला कर कुछ भी हासिल नहीं होगा. इससे केवल नुकसान होगा.

जेपी नड्डा के काफिले पर हमला

बता दें कि पश्चिम बंगाल में कथित तौर पर बीजेपी के काफिले पर काफी समय से हमले होते आ रहे हैं. सबसे पहले पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हमला हुआ.

बंगाल में तारीख तय होने के बाद BJP के काफिले फिर पर हमला

उसके बाद बीजेपी की रथ यात्रा पर और बीते शुक्रवार शाम को फिर बीजेपी के काफिले पर हमला हुआ है. पश्चिम बंगाल में चुनावी तारीख तय होने के बाद वहां का माहौल तनावपूर्ण है. यहां तक कि पश्चिम बंगाल में सीआरपीएफ के जवानों की भी तैनाती की गई है.

ये भी पढ़ें-नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री सहित पांच कांग्रेस विधायक निलंबित, विधानसभा अध्यक्ष की बड़ी कार्रवाई

ये भी पढ़ें-राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के साथ अभद्र व्यवहार से तार-तार हुए देवभूमि के संस्कार, 5 विधायकों पर FIR

ABOUT THE AUTHOR

...view details