हमीरपुर:पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने बिलासपुर में 5 अक्टूबर को मोदी के प्रस्तावित दौरे को लेकर खुशी जाहिर की है. पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने बताया कि पीएम मोदी हिमाचल प्रदेश को अपना दूसरा घर मानते हैं. पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के 2 ही प्रधानमंत्री हुए हैं, जिनमें अटल बिहारी वाजपेयी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जोंकि हिमाचल को अपना दूसरा घर मानते हैं. हिमाचल के लिए यह गर्व की बात है. (Prem Kumar Dhumal on PM Modi Himachal tour)
कांग्रेस के समय नहीं मिला औद्योगिक पैकेज :वहीं, इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि कांग्रेस के समय में किसी भी तरह का औद्योगिक पैकेज हिमाचल को नहीं दिया गया, जबकि भारतीय जनता पार्टी के समय हिमाचल के लिए औद्योगिक पैकेज स्वीकृत किया गया था, जिससे हिमाचल को लाभ हुआ.पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने बिलासपुर में पीएम मोदी के प्रस्तावित दौरे को लेकर खुशी जाहिर की है. (BJP gave everything to Himachal)
पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल पीएम मोदी ने बहुत कुछ दिया:धूमल ने बताया कि 5 अक्टूबर के दिन दशहरा उत्सव भी है. इसी दिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिलासपुर में एम्स हॉस्पिटल, हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज, ट्रक पार्किंग और विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री मोदी ने बिना मांगे ही हिमाचल को बहुत कुछ दिया है.(PM Modi Himachal second home)
वीरभद्र की बातों को नहीं माना:वहीं पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समय प्रदेश को किसी भी तरह का पैकेज नहीं मिला. उन्होंने बताया कि सीताराम केसरी जब कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे तो स्वर्गीय राजा वीरभद्र सिंह हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री थे. उन्होंने सीता राम केसरी से आर्थिक पैकेज की बात की थी, लेकिन उनकी बातों को दरकिनार किया गया. उन्होंने कहा शिमला में जनसभा के दौरान वीरभद्र सिंह हिमाचल के हकों के लिए रोए थे, लेकिन उनकी बातों को नहीं माना गया. धूमल ने कहा कि बीजेपी के प्रधानमंत्रियों ने हिमाचल को सब कुछ दिया, लेकिन छीनने का काम कांग्रेस ने किया.(Dhumal on Congress)
ये भी पढ़ें : PM Modi Himachal Visit: बिन मांगे मोती मिले क्यों मांगें हम 'भीख': जयराम सरकार का इरादा, पीएम के आगे नहीं रखेंगे कोई मांग