हमीरपुर: बीजेपी के वरिष्ठ नेता और हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल (Former Chief Minister Prem Kumar Dhumal) ने टोक्यो पैरालंपिक्स में सिल्वर मेडल (Silver Medal in Tokyo Paralympics) जीतने वाले ऊना के निषाद कुमार व उनके परिवार को बधाई दी है. इसके साथ ही धूमल ने कहा कि इस बार भले ही निषाद कुमार ने सिल्वर मेडल जीता हो, लेकिन मुझे विश्वास है कि वह अगली बार गोल्ड मेडल लाएंगे. पूर्व सीएम ने कहा कि साधारण परिवार से संबंध रखने वाले निषाद कुमार की उपलब्धि वाकई में बहुत ही शानदार है. सिल्वर मेडल जीत कर निषाद कुमार ने अपना, अपने परिवार का और हिमाचल प्रदेश का सम्मान बढ़ाया है.
प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि टोक्यो में इन दिनों आयोजित पैरालंपिक खेलों में रविवार को हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला के छोटे से गांव के साधारण परिवार से संबंध रखने वाले निषाद कुमार ने ऊंची छलांग प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीत के एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. उनकी उपलब्धि इसलिए भी बड़ी है, क्योंकि जैसे पता चला कि घास काटते वक्त निषाद कुमार अपना एक बाजू गंवा चुके हैं, इसके बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी. उन्होंने कहा कि निषाद कुमार को देखकर लगता है कि वीरभूमि हिमाचल प्रदेश के युवा खेलों में भी किसी से कम नहीं हैं. पूर्व मुख्यमंत्री ने हिमाचल प्रदेश सरकार का निषाद कुमार को इनाम के तौर पर एक करोड़ रुपए देने के लिए भी धन्यवाद व्यक्त किया है.