हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

प्रेम कुमार धूमल ने निषाद को दी बधाई, बोले- विश्वास है अगली बार लाएंगे गोल्ड मेडल - हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

टोक्यो पैरालंपिक में हिमाचल प्रदेश के रहने वाले निषाद कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हाई जंप टी47 में रजत पदक जीता है. सिल्वर मेडल जीतने पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल (Former Chief Minister Prem Kumar Dhumal) ने निषाद कुमार और उनके परिवार के सदस्यों को बधाई दी है. इतना ही नहीं सिल्वर मेडल जीतने पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Himachal Pradesh Chief Minister Jairam Thakur) ने भी निषाद कुमार को 1 करोड़ रुपए देने की घोषणा की है.

dhumal congratulates nishad kumar
प्रेम कुमार धूमल ने निषाद को दी बधाई

By

Published : Aug 30, 2021, 4:45 PM IST

हमीरपुर: बीजेपी के वरिष्ठ नेता और हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल (Former Chief Minister Prem Kumar Dhumal) ने टोक्यो पैरालंपिक्स में सिल्वर मेडल (Silver Medal in Tokyo Paralympics) जीतने वाले ऊना के निषाद कुमार व उनके परिवार को बधाई दी है. इसके साथ ही धूमल ने कहा कि इस बार भले ही निषाद कुमार ने सिल्वर मेडल जीता हो, लेकिन मुझे विश्वास है कि वह अगली बार गोल्ड मेडल लाएंगे. पूर्व सीएम ने कहा कि साधारण परिवार से संबंध रखने वाले निषाद कुमार की उपलब्धि वाकई में बहुत ही शानदार है. सिल्वर मेडल जीत कर निषाद कुमार ने अपना, अपने परिवार का और हिमाचल प्रदेश का सम्मान बढ़ाया है.


प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि टोक्यो में इन दिनों आयोजित पैरालंपिक खेलों में रविवार को हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला के छोटे से गांव के साधारण परिवार से संबंध रखने वाले निषाद कुमार ने ऊंची छलांग प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीत के एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. उनकी उपलब्धि इसलिए भी बड़ी है, क्योंकि जैसे पता चला कि घास काटते वक्त निषाद कुमार अपना एक बाजू गंवा चुके हैं, इसके बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी. उन्होंने कहा कि निषाद कुमार को देखकर लगता है कि वीरभूमि हिमाचल प्रदेश के युवा खेलों में भी किसी से कम नहीं हैं. पूर्व मुख्यमंत्री ने हिमाचल प्रदेश सरकार का निषाद कुमार को इनाम के तौर पर एक करोड़ रुपए देने के लिए भी धन्यवाद व्यक्त किया है.

वीडियो.

बता दें कि टोक्यो पैरालंपिक में निषाद वर्षीय कुमार ने 2.06 मीटर की कूद लगाकर एशियाई रिकॉर्ड बनाया और दूसरे स्थान पर रहे. अमेरिका के डलास वाइज को भी रजत पदक दिया गया क्योंकि उन्होंने और कुमार दोनों ने समान 2.06 मीटर की कूद लगाई. एक अन्य अमेरिकी रोडरिक टाउनसेंड ने 2.15 मीटर की कूद के विश्व रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया.

ये भी पढ़ें:टोक्यो पैरालंपिक: हाई जंप में हिमाचल के निषाद ने जीता रजत पदक, CM ने की 1 करोड़ रुपये देने की घोषणा

ये भी पढ़ें:चमेरा बांध से देर से पानी छोड़ने पर खड़ामुख पुल पर ग्रामीणों ने किया चक्का जाम, प्रशासन पर लगाए ये आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details