हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Tokyo Olympics: पूर्व CM प्रेम कुमार धूमल ने हॉकी टीम को दीं शुभकामनाएं - hamirpur latest news

पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल ने टोक्यो ओलंपिक में हॉकी में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए महिला और पुरुष हॉकी टीम के सदस्यों को बधाई दी. उन्होंने कहा जो खेल को हमेशा खेल भावना से खेला जाना चाहिए.

प्रेम कुमार धूमल
प्रेम कुमार धूमल

By

Published : Aug 6, 2021, 4:11 PM IST

हमीरपुर:किसी भी खेल को बेहतरीन खेलने वाला खिलाड़ी ही महान खिलाड़ी बनता है. खेल को खेल भावना से ही खेला जाना चाहिए, तभी कामयाबी मिलती है. यह बात पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल (Former Chief Minister Prem Kumar Dhumal) ने टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics ) में महिला एवं पुरुष हॉकी (Hockey) मुकाबलों में बेहतरीन प्रदर्शन कर देश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन पर कही. धूमल ने कहा कि मेहनत लगन और ईमानदारी (Honesty) के साथ खेले गए तमाम मैच आज पूरे विश्व में प्रेरणा के स्त्रोत बने है.

पुरुष हॉकी टीम ने 41 वर्ष बाद इस खेल में ब्रॉन्ज मेडल (bronze medal) जीतकर जो सूखा अब तक भारत में हॉकी मैच को लेकर चल रहा था उसे खत्म कर दिया. पहली बार महिला हॉकी टीम (women hockey team) सेमी फाइनल प्रतियोगिता तक पहुंची. दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया. आने वाले दिनों में जो युवा खिलाड़ी इस खेल में अपना भाग्य आजमाएंगे यह खिलाड़ी उनके लिए प्रेरणा स्रोत बनेंगे.

वीडियो

युवा खिलाड़ी उनसे सीखेंगे आने वाले समय में गोल्ड मेडल भी मिलेगा. मेरी शुभकामनाएं देश के उन सभी खिलाड़ियों के साथ हैं. उन्होंने टोक्यो ओलंपिक में भाग ले रहे सभी खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

ये भी पढ़ें:बड़ा ऐलान: हॉकी खिलाड़ी वरुण कुमार को एक करोड़ का इनाम देगी हिमाचल सरकार

ये भी पढ़ें: Major Dhyan Chand के नाम पर मिलेगा राजीव गांधी खेल रत्न, पीएम ने किया एलान

ABOUT THE AUTHOR

...view details