हमीरपुर:किसी भी खेल को बेहतरीन खेलने वाला खिलाड़ी ही महान खिलाड़ी बनता है. खेल को खेल भावना से ही खेला जाना चाहिए, तभी कामयाबी मिलती है. यह बात पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल (Former Chief Minister Prem Kumar Dhumal) ने टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics ) में महिला एवं पुरुष हॉकी (Hockey) मुकाबलों में बेहतरीन प्रदर्शन कर देश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन पर कही. धूमल ने कहा कि मेहनत लगन और ईमानदारी (Honesty) के साथ खेले गए तमाम मैच आज पूरे विश्व में प्रेरणा के स्त्रोत बने है.
पुरुष हॉकी टीम ने 41 वर्ष बाद इस खेल में ब्रॉन्ज मेडल (bronze medal) जीतकर जो सूखा अब तक भारत में हॉकी मैच को लेकर चल रहा था उसे खत्म कर दिया. पहली बार महिला हॉकी टीम (women hockey team) सेमी फाइनल प्रतियोगिता तक पहुंची. दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया. आने वाले दिनों में जो युवा खिलाड़ी इस खेल में अपना भाग्य आजमाएंगे यह खिलाड़ी उनके लिए प्रेरणा स्रोत बनेंगे.