हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

प्रेम कुमार धूमल ने बिहार में NDA की जीत पर जताई खुशी, विपक्ष पर बोला हमला - हिमाचल की हिंदी खबरें

बिहार चुनाव में जीत पर पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि हालांकि विपक्षी दलों ने लुभावने सब्जबाग दिखाकर बिहार की जनता को भ्रमित करने के भरसक प्रयास किए, लेकिन बिहार की जनता ने लोकतंत्र की ताकत दुनिया को दिखाई है.

Dhumal attacks congress
प्रेम कुमार धूमल

By

Published : Nov 12, 2020, 1:50 PM IST

सुजानपुर:वरिष्ठ बीजेपी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, नितिश कुमार एवं बिहार के पार्टी कार्यकर्ताओं को बिहार की जीत पर बधाई दी. पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. धूमल ने कहा कि बिहार की जनता ने स्पष्ट किया कि उनकी प्राथमिकता सिर्फ और सिर्फ विकास है.

वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री ने सभी को दिवाली की शुभकामनाएं भी दी. बिहार चुनाव में जीत पर पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि हालांकि विपक्षी दलों ने लुभावने सब्जबाग दिखाकर बिहार की जनता को भ्रमित करने के भरसक प्रयास किए, लेकिन बिहार की जनता ने लोकतंत्र की ताकत दुनिया को दिखाई है.

वीडियो

प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि किसी भी सरकार के लिए लगातार चौथी बार जीतना मुश्किल होता है लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पार्टी ने अपने एनडीए सहयोगियों के साथ इस मुकाम को हासिल किया है. पूर्व मुख्यमंत्री ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार सहित बिहार के लोगों को जीत की बधाई दी.

वरिष्ठ बीजेपी नेता ने कहा कि बिहार के लोग विकास के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाली एनडीए की सरकार को फिर से सत्ता में वापस लाई है. बिहार के प्रत्येक वोटर ने साफ-साफ बता दिया कि वह आकांक्षी है और उसकी प्राथमिकता सिर्फ और सिर्फ विकास है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पार्टी एवं देश और सुदृढ़ हो और भारत को विश्वगुरु बनाएं यही उनकी शुभकामनाएं हैं।

ये भी पढ़ें:त्योहारी सीजन में बढ़े चोरी के मामले, सादी वर्दी में गश्त कर पुलिस रखेगी नजर

ABOUT THE AUTHOR

...view details