हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

विधायकों के भत्ते बढ़ाने पर पूर्व सीएम धूमल का बड़ा बयान, प्रदेश सरकार को दी ये नसीहत - विधायकों के भत्ते बढ़ाने

विधायकों के भत्ते बढ़ाने के मामले पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने बड़ा बयान दिया है. यहां पढ़ें...

Former CM Dhumal

By

Published : Sep 4, 2019, 11:15 AM IST

हमीरपुरः विधायकों के भत्ते बढ़ाने के मामले पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने बड़ा बयान दिया है. धूमल ने कहा कि जब विधायक खुद अपने वेतन भत्ते बढ़ाएंगे तो आलोचना होना स्वभाविक है. उन्होंने कहा कि सरकार को जन भावनाओं से अवगत रहना चाहिए. लोकराज लोकलाज से ही चलता है.


पूर्व सीएम ने कहा कि सरकारी कर्मचारियों के वेतन और भत्ते तय करने के लिए पे कमीशन होता है, उसी तरह से विधायकों के वेतन भत्तों को बढ़ाने का अधिकार के लिए भी पे कमीशन बनाया जाना चाहिए.

वीडियो.


धूमल ने बताया कि केंद्र में सांसदों के वेतन और भत्ते बढ़ाने के लिए बिल पास किया जाने वाला है. उन्होंने सरकार को नसीहत देते हुए कहा कि इस समय आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं, तो ऐसे में सरकार को इस तरह की फैसलों से बचना चाहिए.


पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां तक उन्हें जानकारी है प्रदेश में केवल विदेश यात्रा का भत्ता बढ़ाया गया है, लेकिन लोगों में भ्रम की स्थिति बन गई है. उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि आशा है कि सरकार सही स्थिति सबके सामने लाएगी.

ये भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम शांता कुमार ने राजनीति को कहा अलविदा, ट्विटर पर लिखा भावनात्मक पोस्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details