हमीरपुर: भोरंज में भाजपा मंडल ने राष्ट्रीय एकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल ने बतौर मुख्यातिथि भाग लिया. कार्यक्रम के दौरान धूमल ने जम्मू कश्मीर से हटाई गई अनुच्छेद 370 एवं 35A के मुद्दे पर कार्यकर्ताओं को जागरूक किया.
राष्ट्रीय एकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन, पूर्व सीएम धूमल ने धारा 370 और 35A पर की बात
जिला हमीरपुर के भोरंज में भाजपा मंडल ने राष्ट्रीय एकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पूर्व सीएम धूमल ने कहा कि मोदी सरकार ने अनुच्छेद 370 एवं 35A को खत्म करके जम्मू कश्मीर को खुशहाली की राह पर बढ़ाया है.
प्रोफेसर धूमल ने अपने संबोधन में कहा कि मोदी सरकार ने अनुच्छेद 370 एवं 35A को खत्म करके जम्मू कश्मीर को खुशहाली की राह पर बढ़ाया है. इनके हटने से नागरिकों को भारत देश के मूलभूत अधिकार जैसे कि राइट टू एजुकेशन वह राइट टू इनफॉर्मेशन भी मिले हैं. सरकारी विभाग में काम करने वाले कर्मचारियों को केंद्रीय कर्मचारियों वाला वेतन मिलेगा.
पूर्व सीएम ने आंकड़े बताते हुए कहा कि 2004 से लेकर 2019 तक जम्मू कश्मीर राज्य के विकास के लिए भारत सरकार ने लगभग दो लाख 77 हजार करोड़ रुपये जारी किए गए हैं लेकिन प्रदेश में अभी भी गरीबी है. 2017-18 में मोदी सरकार ने हिमाचल सहित अन्य राज्यों को प्रति व्यक्ति खर्चा 8227 रुपये दिया. वहीं, जम्मू कश्मीर को 27358 रुपये प्रति व्यक्ति खर्चा मिले लेकिन इसके बावजूद प्रदेश अन्य राज्यों की तुलना में विकास के मामले में कोसों पीछे है.