हमीरपुर:उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में अगर भाजपा के घोषित मुख्यमंत्री प्रत्याशी के हार के कारणों की जांच हो सकती है तो मेरी हार के कारणों की भी जांच होनी चाहिए. यह बात पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने मीडिया से पूछे एक सवाल के जबाव में कही. ये बयान देकर धूमल ने हार के बावजूद उत्तराखंड में धामी को सीएम बनाने और साल 2017 में हार के बावजूद उनकी अनदेखी के दोहरे मापदंड पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं.
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी (Uttarakhand CM Dhami) की हार के जांच की चर्चाओं के बीच पूर्व मुख्यमंत्री धूमल ने इसे लेकर बड़ा बयान दिया है. हमीरपुर में मंगलवार को मीडिया कर्मियों से रूबरू होते हुए धूमल ने सवाल के जवाब में इसे हाईकमान का दायित्व करार देते हुए भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व को सवालों में ला दिया है. दरअसल उत्तराखंड में सीएम का चेहरा रहे पुष्कर सिंह धामी विधानसभा चुनाव हार गए, उनकी हार की वजह पार्टी में भीतरघात बताई जा रही है. खबर है कि पार्टी की तरफ से धामी के हार के कारणों का पता लगाया जा रहा है.
साल 2017 में सुजानपुर में हुए बड़े सियासी उलटफेर की चर्चा जोर पकड़ने लगी है. हिमाचल में चुनावी साल है और पिछले चुनावों में भाजपा का मुख्यमंत्री चेहरा रहे धूमल के हार के कारणों पर चर्चा छिड़ गई है. उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी की विधानसभा चुनावों में हार के कारणों के जांच की चर्चा सामने आने के बाद हिमाचल में भी इसकी सुगबुगाहट शुरू हो गई है. खुद पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने इसको लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. धूमल ने कहा है कि पार्टी को यदि लगता है कि जांच होनी चाहिए तो यह जरूरी है.