हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कांग्रेसी परेशान न हों फिर आएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, हर जिले में होगा कार्यक्रम: धूमल - प्रधानमंत्री का मन की बात कार्यक्रम

हमीरपुर में मीडिया कर्मियों से रूबरू (Former CM Dhumal on Congress) होते हुए धूमल कांग्रेस नेताओं के बयान पर पलटवार किया है. धूमल ने कहा कि मौसम को किसी की रैली में बिगड़ सकता है. दरअसल मन की बात कार्यक्रम के सीधे प्रसारण के आयोजन में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल रविवार को टौणी देवी में पहुंचे थे. उन्होंने सैकड़ों लोगों के साथ यहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना. इस अवसर पर सैंकड़ों लोग प्रधानमंत्री की मन की बात कार्यक्रम सुनने के लिए उपस्थित थे.

Former CM Dhumal on Congress
पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल

By

Published : Sep 25, 2022, 3:10 PM IST

हमीरपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मंडी दौरा रद्द होने पर भाजपा और कांग्रेस के नेताओं में सियासी घमासान छिड़ा हुआ है. कांग्रेस की तरफ से की जा रही बयानबाजी पर पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल (Former CM Dhumal on Congress) ने भी प्रतिक्रिया दी है. हमीरपुर में मीडिया कर्मियों से रूबरू होते हुए धूमल कांग्रेस नेताओं के बयान पर पलटवार किया है.

धूमल ने कहा कि मौसम को किसी की रैली में बिगड़ सकता है. दरअसल मन की बात कार्यक्रम के सीधे प्रसारण के आयोजन में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल रविवार को टौणी देवी में पहुंचे थे. उन्होंने सैकड़ों लोगों के साथ यहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना. इस अवसर पर सैंकड़ों लोग प्रधानमंत्री का मन की बात कार्यक्रम सुनने के लिए उपस्थित थे.

वीडियो.

सभी लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Virtual Address Mandi Rally) की मन की बात को ध्यान से सुना और उसे प्रेरणादायक बनाया. इस अवसर पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि मन की बात की सबसे अच्छी बात चंडीगढ़ एयरपोर्ट का नाम शहीद भगत सिंह के नाम पर करना है. उन्होंने कहा कि यह बड़ी घोषणा है और शहीद (Shaheed Bhagat Singh International Airport) के लिए बहुत बड़ा सम्मान है.

मंडी रैली पर कांग्रेसियों द्वारा की जा रही टिप्पणियों पर प्रो. धूमल ने कहा कि मौसम के ऊपर किसका बस चलता है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री पहले भी हिमाचल आए हैं और आगे भी चुनाव क्षेत्रों में आते रहेंगे. उन्होंने कहा कि पहले कांग्रेस को यह दिक्कत थी कि प्रधानमंत्री बार-बार आ रहे हैं और इस बार नहीं आ सके तब भी कांग्रेसियों को परेशानी हो रही है. कांग्रेसी चिंता न करें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल में फिर आएंगे.

ये भी पढ़ें-'ई-वीजा सुविधा से हिमाचल टूरिज्म को मिला बल, युवाओं के लिए खुले रोजगार के अवसर'

ये भी पढ़ें-सीएम जयराम का चैलेंज: मंडी में हुई युवाओं की रैली से आधी रैली करके दिखा दे कांग्रेस

ABOUT THE AUTHOR

...view details