हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

धूमल बोले, किसी के आने से पुराने कार्यकर्ता भड़कें तो पार्टी का नुकसान निश्चित - हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र

पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि यह पार्टी में शामिल किए जा रहे व्यक्ति पर निर्भर करता है कि उसके आने से पार्टी को लाभ होगा अथवा नुकसान. किसी नेता के आने Former CM Dhumal in Hamirpur से लाभ होता है तो किसी के आने से नुकसान. पार्टी हित में जो निर्णय लिए जाएंगे उसका सर्मथन है. यदि किसी को पार्टी में लेने से पुराने कार्यकर्ता भड़क जाएं तो पार्टी को निश्चित तौर पर नुकसान होता है.

Former CM Dhumal in Hamirpur
पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल

By

Published : Aug 12, 2022, 8:18 PM IST

हमीरपुर:यह पार्टी में शामिल किए जा रहे व्यक्ति पर निर्भर करता है कि उसके आने से पार्टी को लाभ होगा अथवा नुकसान. किसी नेता के आने से लाभ होता है तो किसी के आने से नुकसान. पार्टी हित में जो निर्णय लिए जाएंगे उसका सर्मथन है. यदि किसी को पार्टी में लेने से पुराने कार्यकर्ता भड़क जाएं तो पार्टी को निश्चित तौर पर नुकसान होता है. प्रदेश में विधायकों के जोड़ तोड़ के भाजपा और कांग्रेस नेताओं के दावों के बीच पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने यह प्रतिक्रिया दी है.

पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र (Former CM Dhumal in Hamirpur) में आयोजित किए जा रहे युवा खेल महोत्सव (Youth Sports Festival concludes in Hamirpur) के समापन से पूर्व मीडिया कर्मियों से रूबरू हो रहे थे. बाल स्कूल हमीरपुर के मैदान में शुक्रवार को हिम आंचल एजुकेशन एंड वेल्फेयर सोसायटी द्वारा करवाए जा रहे युवा खेल उत्सव के समापन समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रो. प्रेम कुमार धूमल बतौर मुख्यातिथी पहुंचे थे.

इस खेल महोत्सव में हमीरपुर की 40 पंचायतों की 72 टीमों ने भाग लिया. इस खेल उत्सव का आयोजन कौशल विकास निगम के उपाध्यक्ष नवीन शर्मा ने किया. जिसका उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर करना और खेलों के प्रति प्रेरित करना है. इस अवसर पर पूर्व मुख्य संसदीय सचिव उर्मिल ठाकुर भी उपस्थित थीं. प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने युवा खिलाड़ियों को पुरस्कृत भी किया.

इस अवसर पर प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि कॉमनवेल्थ गेम्स में लोगों की रूचि बढ़ी है. उन्होंने कहा कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र देश का पहला संसदीय क्षेत्र था जिसमें सांसद खेल महाकुंभ का आयोजन किया गया. उसके उपरांत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर कैबिनेट से लांन्च किया है. उन्होंने इस खेल महोत्सव के लिए कौशल विकास निगम के प्रदेश समन्वयक नवीन शर्मा को बधाई दी और खिलाड़ियों को बेहतरीन प्रर्दशन के लिए पीठ थपथपाई. गौरतलब है कि इस खेल उत्सव का आयोजन हमीरपुर विस क्षेत्र की 40 पंचायतों को सोसायटी के अेध्यक्ष एवं हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के प्रदेश समन्वयक नवीन शर्मा के प्रयासों से किया गया.

ये भी पढे़ं-HPBOSE ने धर्मशाला में निकाली तिरंगा यात्रा, सांसद किशन कपूर और शहीद विक्रम बत्रा के पिता भी रहे मौजूद

ABOUT THE AUTHOR

...view details