हमीरपुर: प्रदेश के सुदूर ग्रामीण इलाकों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से प्रयास संस्था के सहयोग से संचालित सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा का विस्तार किया गया. अब कांगड़ा - चंबा संसदीय क्षेत्र में भी सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा (MP Mobile Health Service)की टीम अपनी सेवाएं प्रदान करेगी. जिला चंबा के सदर विधानसभा,भटियात विधानसभा एवं चुराह विधानसभा क्षेत्र के लिए 3 मोबाइल मेडिकल यूनिट को वीरवार को पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने हरी झंडी (Dhumal flagged off mobile unit)दिखाकर रवाना किया.
इस मौके पर धूमल ने कहा कि मोबाइल स्वास्थ्य सेवा से कांगड़ा संसदीय क्षेत्र में लोगों को सुविधा मिलेगी. यह मोबाइल मेडिकल यूनिट जनता को घर- द्वार पर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराएगी. बता दें कि इससे पहले संसदीय क्षेत्र में सभी 17 विधानसभा क्षेत्रों में टीमें अपनी सेवाएं दे रही. साथ ही मंडी संसदीय क्षेत्र के सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र में भी सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा की टीम अपनी सेवाएं प्रदान कर रही.