हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

राणा के बयान पर पूर्व CM का पलटवार, विधायक नहीं सरकार करती है डॉक्टरों की नियुक्ति - कांग्रेस के विधायक राजेंद्र राणा

पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने विधायक राजेन्द्र राणा के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि अस्पताल में चिकित्सकों की भर्ती करना और प्रदेश के अन्य संस्थानों में कर्मचारियों की भर्ती करने का काम विधायक का नहीं बल्कि हिमाचल सरकार का होता है.

Former CM prem kumar dhumal

By

Published : Aug 27, 2019, 3:00 PM IST

हमीरपुर: पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने कांग्रेस के विधायक राजेन्द्र राणा को उनके बयान पर घेरा है. पिछले दिनों कांग्रेस के विधायक राजेंद्र राणा ने बयान दिया था कि जल्द ही सुजानपुर अस्पताल में मेडिकल स्पेशलिस्ट की भर्ती होगी. इस पर पूर्व मुख्यमंत्री ने जवाब देते हुए कहा है कि अस्पताल में चिकित्सकों की भर्ती करना और प्रदेश के अन्य संस्थानों में कर्मचारियों की भर्ती करने का काम विधायक का नहीं बल्कि प्रदेश सरकार का होता है.


पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सुजानपुर में टाउन हाल बनाने के लिए भाजपा सरकार ने तीन कनाल भूमि का चयन किया है. यहां पर इसका निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा. उन्होंने कहा कि जिस स्थान पर पूर्व सरकार द्वारा आनन-फानन में टाउन हाल बनाने की शिलान्यास प्रक्रिया करवाई गई थी. वह स्थान टाउन हाल के निर्माण के योग्य नहीं है. उन्होंने तर्क दिया कि वह स्थान बच्चों के खेलने के लिए है. धूमल ने कहा कि सिविल अस्पताल में गायनी स्पेशलिस्ट की भर्ती पहले ही प्रदेश सरकार ने करवाई है और मेडिकल स्पेशलिस्ट भी प्रदेश सरकार ही भर्ती करवाएगी.

वीडियो.


बता दें कि कांग्रेस के विधायक राजेंद्र राणा ने विधानसभा में सुजानपुर अस्पताल में डॉक्टर ना होने के मसले को उठाया था. इसके बाद विधायक ने दावा किया था कि उन्होंने लगातार इस समस्या को उठाया और गायनी स्पेशलिस्ट कि यहां पर नियुक्ति हुई. विधायक राणा के बयान के बाद ही पूर्व मुख्यमंत्री धूमल ने यह पलटवार किया है.


ये भी पढ़ें- शिमला गेयटी में स्वर्गीय जेटली को किया जाएगा याद, सत्ती ने निधन को बताया अपूरणीय क्षति

ABOUT THE AUTHOR

...view details