हमीरपुरः पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर कार्यकर्ताओं को बधाई दी है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से संकल्प लेने की अपील की है कि वह इसी तरह से ही पार्टी के लिए कार्य करते रहें. ताकि देश और प्रदेश में भाजपा की सरकार को लोगों की सेवा करने का मौका मिल सके.
BJP के 40वें स्थापना दिवस पर पूर्व CM धूमल ने कार्यकर्ताओं को दी बधाई - latest hamirpur news
पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर कार्यकर्ताओं को बधाई दी है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से संकल्प लेने की अपील की है कि वह इसी तरह से ही पार्टी के लिए कार्य करते रहें.
उन्होंने कार्यकर्ताओं का आभार भी जताया है कि उनकी वजह से पार्टी को विश्व की सबसे बड़ी पार्टी का दर्जा प्राप्त हुआ है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि इसी तरह से पार्टी के कार्यकर्ता बेहतर कार्य करते रहेंगे.
बता दें कि 6 अप्रैल 1980 को भारतीय जनता पार्टी की स्थापना हुई थी. वर्तमान समय में देशभर में अधिकतर राज्यों में भाजपा की सरकार है. कोरोना वायरस के कारण देशभर में लॉकडाउन की स्थिति है. जिस कारण स्थापना दिवस को सार्वजनिक रूप से नहीं मनाया जा रहा है, लेकिन सोशल मीडिया के माध्यम से सभी नेता और कार्यकर्ता एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं.