हमीरपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर मनाये जा रहे 'सेवा सप्ताह' के उपलक्ष्य पर पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने बाल आश्रम और सुजानपुर अस्पताल में बच्चों व मरीजों को फल वितरित किए. इसी बीच उन्होंने बच्चों के साथ अपने विचार भी साझा किए.
पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल ने बाल आश्रम में बांटे फल, बोले- केक काटने की बजाय सेवा करके मनाएं जन्मदिन - बीजेपी सेवा सप्ताह
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर मनाये जा रहे 'सेवा सप्ताह' के उपलक्ष में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने बाल आश्रम और अस्पताल सुजानपुर में बच्चों व मरीजों को फल वितरित किए. इसी बीच उन्होंने कहा कि केक काटने की बजाय सेवा करके भी जन्मदिन मनाया जा सकता है.
पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पूरे देश में पीएम मोदी का जन्मदिन 'सेवा सप्ताह' के रूप में मना रही है. उन्होंने बताया कि सोमवार को सुजानपुर मंडल की तरफ से मरीजों को फल बांटे गए हैं. साथ ही बताया कि केक काटने की बजाय सेवा करके भी जन्मदिन मनाया जा सकता है.
बता दें कि जिलाभर में भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर मनाए जा रहे 'सेवा सप्ताह' के उपलक्ष्य में अस्पतालों में फल बांटे. साथ ही जिला स्तर से लेकर मंडल स्तर तक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इसके अलावा जिला भाजपा हमीरपुर के कार्यकर्ताओं ने मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में मरीजों को फल वितरित किए और सुजानपुर में ब्लड डोनेशन कैंप का भी आयोजन किया गया.