हमीरपुर :मतदान केंद्र पर पार्टी द्वारा नियुक्त त्रिदेव 'बूथ गढ़ो आगे बढ़ो'. की युक्ति पर केंद्रित होकर काम करें. प्रदेश में मिशन रिपीट 2022 का संकल्प भले ही प्रदेश स्तर पर लिया गया है, लेकिन इसकी सफलता पूरी तरह मतदान केंद्र ही सुनिश्चित कर सकते है. वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने मंगलवार को बगारटी में पार्टी द्वारा आयोजित प्रशिक्षण शिविर में उपस्थित कार्यकर्ताओं को 'अपना बूथ सबसे मजबूत' विषय पर संबोधित करते हुए यह बात कही. पूर्व मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं को मिशन रिपीट 2022 की सफलता के लिए जीत का नया मंत्र देते हुए कहा की 'बूथ गढ़ो आगे बढ़ो'.
पूर्व मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी आज विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बनी है. इसका श्रेय केवल पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ताओं को जाता है. पार्टी के वर्तमान स्वरूप तक पहुंचने के लिए कई वर्षों का समय लगा और कई महानुभावों ने अपना जीवन इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए पार्टी को समर्पित किया. पूर्व में पार्टी के दिग्गज नेताओं द्वारा एक ऐसी दूरदर्शी सोच को ध्यान में रखते हुए एक योजना बनाई कि मतदान केंद्र से ही पार्टी को मजबूत किया जाएगा, ताकि एक विशुद्ध सरकार केंद्र में बन सके.