हिमाचल में फिर सजेगा जनमंच, शेड्यूल में देखिए कौन कहां सुनेगा लोगों की समस्याएं:हिमाचल में एक बार फिर लोगों की समस्याओं को सुनने के लिए जनमंच सजने (Janmanch program in Himachal) जा रहा है. बता दें कि कोविड के कारण जनमंच का आयोजन लंबे समय से नहीं हो पा रहा था, लेकिन अब इस कार्यक्रम को दोबारा शुरू कर दिया गया है. राज्य सरकार का 25वां जनमंच कार्यक्रम 3 अप्रैल को होगा. इसके लिए सरकार ने शेड्यूल भी जारी कर दिया है. यहां पढ़ें पूरी खबर...
पारा चढ़ने से हिमाचल में बढ़ा फॉरेस्ट फायर का खतरा, वनों की आग रोकेंगे 4 हजार कर्मचारी:पारा चढ़ने से हिमाचल में फॉरेस्ट फायर का खतरा बढ़ गया है. इसी को देखते हुए हिमाचल प्रदेश में 15 अप्रैल से शुरू होने वाला फॉरेस्ट फायर सीजन (Forest Fire Season in Himachal) पहली अप्रैल से ही घोषित कर दिया गया है. फॉरेस्ट फायर सीजन एक पखवाड़ा पहले से सर पर आने के कारण वन विभाग अभी से अलर्ट हो गया है. ऐसे में वन विभाग ने 4000 कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं. जिन कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द हुई हैं उनमें से अधिकांश कर्मी अति संवेदनशील बीटों पर तैनात हैं.यहां पढे़ं पूरी खबर...
नवरात्रि स्पेशल 2022: लाला जी के साथ नमक की बोरी में आई थीं माता बालासुंदरी, शिवालिक पहाड़ियों के बीच है मां का भव्य दरबार:हिमाचल की धरती देवी-देवताओं की (Dev Bhoomi Himachal Pradesh) भूमि है. यहां देवी-देवताओं के प्रति लोगों की आस्था इतनी गहरी है कि उनके विश्वास को तोड़ना मुश्किल है. हिमाचल प्रदेश में कई धार्मिक स्थल हैं और हर जगह की अपनी- अपनी मान्यता और आस्था है. इसी तरह जिला सिरमौर के नाहन से लगभग 23 किलोमीटर दूरी पर स्थित महामाया बाला सुंदरी का लगभग साढ़े 3 सौ वर्ष पुराना मंदिर धार्मिक तीर्थस्थल एवं पर्यटन की दृष्टि से विशेष स्थान रखता है. इस मंदिर का क्या इतिहास है (History of Balasundari Temple) इस बारे में जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...
हिमाचल सरकार का बड़ा फैसला, प्रदेश में हटाई गईं कोरोना बंदिशें, मास्क लगाना जरूरी:हिमाचल में कोविड-19 की रोकथाम के लिए लागू किए गए सभी प्रतिबंधों को हटा दिया गया (Corona restrictions in Himachal Pradesh) है. इस संबंध में शुक्रवार को सरकार ने अधिसूचना भी जारी कर दी है. हालांकि, मास्क और हाथ को साफ रखने के आदेश अभी जारी रहेंगे. यहां पढ़ें पूरी खबर...
हिमाचल के खजाने को 4481 करोड़ की राहत, एक वित्तीय वर्ष में एक हजार करोड़ से अधिक बढ़ा GST कलेक्शन:हिमाचल सरकार के खजाने (GST collection in Himachal) को बड़ी राहत मिली है. वित्तीय वर्ष 2021-22 में जीएसटी कलेक्शन 4481 करोड़ रुपए रहा है. आंकड़ों के अनुसार मार्च, 2022 में जीएसटी संग्रह में 31 प्रतिशत की वृद्धि के साथ यह 344 करोड़ रुपये रहा, जबकि मार्च, 2021 में यह 263 करोड़ रुपये था. विभाग का लक्ष्य इस वित्तीय वर्ष में भी जीएसटी कलेक्शन को और अधिक (GST collection increased) बढ़ाना है. यहां पढ़ें पूरी खबर...