हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हीरानगर में चिल्ड्रन पार्क को किया जा रहा है विकसित, वन विभाग बनाएगा योग और मेडिटेशन स्पॉट - हमीरपुर न्यूज

हीरानगर में मौजूद चिल्ड्रन पार्क में वन विभाग अब योग और मेडिटेशन स्पॉट बनाएगा. पार्क को विकसित करने का कार्य जोरों पर चला है. पूर्व में खस्ताहाल पार्क की दशा वन विभाग ने सुधार दी है. डीएफओ हमीरपुर एलसी बंदना ने कहा कि पार्क में योग और मेडिटेशन स्पॉट बनाए जाएंगे. सैर करने के लिए ट्रैक बनाने पर विचार चल रहा है.

Forest Department will create Yoga and Meditation spots in Hira nagar Children Park
चिल्ड्रन पार्क

By

Published : Oct 14, 2020, 1:41 PM IST

हमीरपुर:नगर परिषद हमीरपुर के वार्ड नम्बर 1 हीरानगर में मौजूद चिल्ड्रन पार्क में वन विभाग अब योग और मेडिटेशन स्पॉट बनाएगा. पार्क को विकसित करने का कार्य जोरों पर चला है. पूर्व में खस्ताहाल पार्क की दशा वन विभाग ने सुधार दी है.

इसी कड़ी में आगे भी वन विभाग विभिन्न काम कर रहा है. लॉकडाउन और कोरोना के चलते सितंबर माह तक बंद रहे पार्क को अब विभाग ने लोगों के लिए 14 घंटे खोल दिया है. पार्क सुबह साढ़े पांच से शाम साढ़े सात बजे तक लोगों के लिए खुला रहेगा. इसी बीच जिला के लोग भारी संख्या में पार्क में सैर, व्यायाम आदि करने और बच्चे खेलने के लिए पहुंच रहे हैं.

डीएफओ हमीरपुर एलसी बंदना ने कहा कि पार्क में योग और मेडिटेशन स्पॉट बनाए जाएंगे. सैर करने के लिए ट्रैक बनाने पर विचार चल रहा है. उन्होंने कहा कि इसके लिए कार्य योजना तैयार की जा रही है, जल्द ही लोगों को यह सुविधा मिलेगी.

वीडियो रिपोर्ट

आपको बता दें कि विभाग ने पार्क में सैर करने के लिए ट्रैक बनाए हुए हैं, लेकिन अभी और ट्रैक बनाने के लिए वन विभाग प्लान तैयार कर रहा है. फिलहाल मेडिटेशन और योग स्पॉट पार्क में विकसित किए जाएंगे.

जहां लोग बैठकर मेडिटेशन और योग कर सकें. इसके साथ ही पार्क में इस साल के अंत तक विभाग दाखिला शुल्क भी वसूल सकता है. पार्क को विकसित करने के बाद यहां देखरेख के लिए कर्मचारी रखा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details