हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हमीरपुर बस स्टैंड के पास फुटपाथ निर्माण कार्य शुरू, लंबे समय से रुका था काम - हमीरपुर में फुटपाथ कार्य शुरू

बस स्टैंड हमीरपुर के बाहर खोखा मार्केट के पास फुटपाथ का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. इस फुटपाथ को बाल स्कूल हमीरपुर की चारदीवारी के साथ बनाए गए फुटपाथ के साथ जोड़ा जाएगा, ताकि राहगीरों को आने जाने में सुविधा हो.

Footpath construction work started in Hamirpur bus stand
फुटपाथ निर्माण कार्य शुरू

By

Published : Jul 29, 2020, 2:18 PM IST

हमीरपुरःबस स्टैंड हमीरपुर के बाहर खोखा मार्केट के पास फुटपाथ का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. लोक निर्माण विभाग ने जेसीबी से खुदाई करनी शुरू कर दी है.

इस फुटपाथ को बाल स्कूल हमीरपुर की चारदीवारी के साथ बनाए गए फुटपाथ के साथ जोड़ा जाएगा, ताकि राहगीरों को आने जाने में सुविधा हो. खोखा मार्केट में पहले कुछ दुकानों को तोड़ा गया था, जिस कारण वहां बनी जल निकासी की नालियां भी टूट गई थी.

कई जगह से सीवरेज का गंदा पानी भी लीकेज के कारण इस नाली में भर रहा था, जिससे गंदगी और बदबू फैली रही थी. बरसात का पानी इकट्ठा होने से टूटी हुई नाली खड्ड में तबदील हो चुकी है. नाली में बहने वाली गंदगी सड़क पर आ रही है. जिस कारण लोगों को परेशानियों से दो चार होना पड़ रहा है. खुली नाली में गंदा पानी बहने के कारण बीमारियां फैलने का खतरा बना हुआ है. बस अड्डा से ऊपर की ओर जाने के लिए फुटपाथ न होने से लोगों को परेशानी भी झेलनी पड़ रही है.

वहीं, स्थानीय निवासी रमेश कुमार, सुनील चौधरी, नवीन कुमार, संजय कुमार आदि ने कहा कि बरसात का मौसम शुरू हो गया है. जिस कारण अब यहां पर चारों तरफ पानी खड़ा है. अभी तक प्रशासन यहां पर फुटपाथ नहीं बना पाया.

वहीं, लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता देवराज भाटिया ने कहा कि फुटपाथ बनाने का कार्य शुरू कर दिया गया है. उपायुक्त ने फुटपाथ बनाने के लिए 10 लाख की राशि स्वीकृत की है. शहर के लोगों को जल्द ही फुटपाथ बनाकर सुविधा दी जाएगी.

ये भी पढ़ेंःशिमला के जुंगा में महिला ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details