हमीरपुरःबस स्टैंड हमीरपुर के बाहर खोखा मार्केट के पास फुटपाथ का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. लोक निर्माण विभाग ने जेसीबी से खुदाई करनी शुरू कर दी है.
इस फुटपाथ को बाल स्कूल हमीरपुर की चारदीवारी के साथ बनाए गए फुटपाथ के साथ जोड़ा जाएगा, ताकि राहगीरों को आने जाने में सुविधा हो. खोखा मार्केट में पहले कुछ दुकानों को तोड़ा गया था, जिस कारण वहां बनी जल निकासी की नालियां भी टूट गई थी.
कई जगह से सीवरेज का गंदा पानी भी लीकेज के कारण इस नाली में भर रहा था, जिससे गंदगी और बदबू फैली रही थी. बरसात का पानी इकट्ठा होने से टूटी हुई नाली खड्ड में तबदील हो चुकी है. नाली में बहने वाली गंदगी सड़क पर आ रही है. जिस कारण लोगों को परेशानियों से दो चार होना पड़ रहा है. खुली नाली में गंदा पानी बहने के कारण बीमारियां फैलने का खतरा बना हुआ है. बस अड्डा से ऊपर की ओर जाने के लिए फुटपाथ न होने से लोगों को परेशानी भी झेलनी पड़ रही है.