हमीरपुर:शहर में नादौन चौक के पास बचे हुए टूटे-फूटे फुटपाथ की जगह नए रास्ते का निर्माण शुरू हो गया है. सोमवार के दिन पुलिस के पहरे में लोक निर्माण विभाग ने फुटपाथ का निर्माण कार्य शुरू किया. फुटपाथ निर्माण के लिए अतिक्रमण को हटाया जा रहा था और इसी दौरान एक लोहे की सीढ़ी किनारे हटाई जा रही थी, लेकिन यह सीढ़ी अचानक सड़क से गुजर रही कार पर जा गिरी. इस लग्जरी गाड़ी में एक व्यक्ति अपने बेटे के साथ सवार था. गनीमत यह रही कि लोहे की सीढ़ी कार से तो टकराई, लेकिन खिड़की का कांच टूटने से बाल-बाल बच गया. नहीं तो यहां पर बड़ा हादसा हो सकता था. हादसे के बाद कार से उतर कर व्यक्ति ने यहां पर कार्य कर रहे कर्मचारियों को खूब खरी-खोटी सुनाई.
गौरतलब है कि इससे पहले फुटपाथ निर्माण (Iron ladder fell on car in Hamirpur) का कार्य शुरू होने के बाद स्थानीय नगर पार्षद सहित विधायक नरेंद्र ठाकुर भी मौके पर मौजूद रहे. लोक निर्माण विभाग ने जेसीबी के माध्यम से पुराने फुटपाथ को हटाकर यहां पर नाली की सफाई की. बता दें कि शहर के अधिकांश फुटपाथ को नए सिरे से बनाकर पहले ही लोक निर्माण विभाग ने तैयार कर लिया था. नादौन चौक के पास फुटपाथ का कुछ हिस्सा काफी समय से टूटी फूटी हालत में था. अब यहां पर भी फुटपाथ बनाने का काम शुरू हो गया है. काम शुरू होने पर कुछ लोगों ने निर्माण कार्य को लेकर आपत्ति भी जताई, लेकिन विधायक ने उनकी समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है.