हमीरपुर: विकास के मामले में हमीरपुर जिला के साथ कोई भी भेदभाव नहीं हुआ है. विपक्ष का काम महज प्रोपेगेंडा करना रह गया है. प्रदेश की भाजपा सरकार ने हिमाचल का एक समान विकास किया है. खाद्य आपूर्ति मंत्री एवं हमीरपुर प्रभारी राजेंद्र गर्ग (Himachal Food Supply Minister Rajinder Garg) ने नादौन में आयोजित जनमंच के समापन (janmanch in Nadaun assembly constituency) के बाद मीडियाकर्मियों से रूबरू होते हुए यह बयान दिया है.
दरअसल पिछले दिन हिमाचल कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष (Himachal Congress election campaign committee chairman) एवं स्थानीय विधायक सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भाजपा सरकार पर हमीरपुर जिला से विकास के मामले में भेदभाव करने के आरोप लगाए थे. इन आरोपों को लेकर खाद्य आपूर्ति मंत्री एवं सरकार की तरफ से हमीरपुर के प्रभारी तैनात किए गए राजेंद्र गर्ग से सवाल किया गया तो उन्होंने पलटवार करते हुए इन आरोपों को महज प्रोपेगेंडा करार दिया है.