हमीरपुरः जिला हमीरपुर में लोगों की सेहत से खिलवाड़ ना हो इसके लिए खाद्य सुरक्षा विभाग सतर्क हो गया है. खाद्य सुरक्षा विभाग ने दिवाली से पहले जिला भर में कुल 30 विभिन्न मिठाइयों व खाद्य सामग्री के सैंपल भरे हैं.
हालांकि रूटीन में भी यह सैंपल लिए जाते हैं, लेकिन त्योहारों के सीजन में सैंपल अधिर लिए जाते हैं. जानकारी के अनुसार खाद्य सुरक्षा विभाग में 20 रेंडम सैंपल 10 अन्य सैंपल जिला भर के बाजारों से उठाए हैं. उक्त सैंपलों को कंडाघाट जांच के लिए भेजा जाएगा और वहां से रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
खाद्य सुरक्षा अधिकारी मधुबाला ने बताया कि विभाग ने कुल 30 सैंपल भरे हैं. इस दौरान कुछ स्थानों से उनके पास शिकायतें भी पहुंची थी. इन पर कार्रवाई करते हुए विभिन्न सैंपल भरे गए हैं. उन्होंने बताया कि लोगों की सेहत सुरक्षा को लेकर विभाग अलर्ट है.