हमीरपुरःमहिला कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अनीता वर्मा ने प्रदेश सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार कोरोना संकटकाल में महामारी पर नियंत्रण के लिए कार्य नहीं कर रही है.
उन्होंने कहा कि हालात ऐसे हैं कि बीजेपी के नेता और सरकार के मंत्री भी इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं. सामाजिक दूरी के नियम का ना तो बीजेपी नेता ध्यान रख रहे हैं और ना ही सरकार के मंत्री जिस वजह से लगातार प्रदेश में मामले बढ़ते जा रहे हैं.
महिला कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अनीता वर्मा ने कहा कि प्रदेश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. सरकार नियंत्रण के लिए प्रयास नहीं कर रही है. अनीता वर्मा ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश बीजेपी सरकार 2022 मिशन रिपीट कार्य में जुटी हुई है, जबकि संकट की इस घड़ी में लोगों को बीमारी से बचाना ज्यादा जरूरी हैं.
उन्होंने कहा कि सरकार को मिशन रिपीट को दरकिनार कर लोगों को इस बीमारी से बचाना चाहिए. बता दें कि लगातार विपक्ष की तरफ से प्रदेश सरकार पर जुबानी हमला कांग्रेसी नेताओं की ओर से किया जा रहा है.
कोरोना संकटकाल में सामाजिक दूरी के नियम की अवहेलना को लेकर लगातार पक्ष और विपक्ष बयान बाजी कर रहा है. प्रदेश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहा हैं ऐसे में अब विपक्ष की तरफ से सरकार पर दबाव बनाया जा रहा है.