हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कोरोना इफेक्ट: मांगी जाने पर प्रशासन के दिखानी होगी समारोह की वीडियोग्राफी, आदेश जारी - देव श्वेता बनिक न्यूज

जिला हमीरपुर में शादी समारोह या अन्य किसी समारोह के आयोजन की फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी को मांगे जाने पर प्रशासन या पुलिस के अधिकारियों को दिखाना होगा. आदेशों में कहा गया है कि जिला में विभिन्न सम्मेलनों, समारोह में लापरवाही के कारण कोविड-19 महामारी का संक्रमण अधिक हो रहा है.

DC Hamirpur
डीसी हमीरपुर

By

Published : Nov 27, 2020, 2:34 PM IST

हमीरपुर: जिला हमीरपुर में शादी समारोह या अन्य किसी समारोह के आयोजन की फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी को मांगे जाने पर प्रशासन या पुलिस के अधिकारियों को दिखाना होगा. डीसी हमीरपुर देव श्वेता बनिक ने इसको लेकर आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 34 के अंतर्गत आदेश जारी किए हैं.

शादी समारोह में हो रही लापरवाही

आदेशों में कहा गया है कि जिला में विभिन्न सम्मेलनों, समारोह, सामाजिक सभा स्थलों में लापरवाही के कारण कोविड-19 महामारी का संक्रमण अधिक हो रहा है. इन स्थलों पर अत्यधिक संक्रमण फैल रहा है. ऐसे में संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए डीसी ने आदेश जारी किए हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

कैटरिंग स्टाफ के कोरोना टेस्ट अनिवार्य

डीसी हमीरपुर देव श्वेता बनिक ने कहा कि आयोजन के दौरान आयोजक यथासंभव डिब्बाबंद (पैक्ड) भोजन ही परोसा जाए. धाम, सामुदायिक रसोई, या व्यवसायिक कैटरिंग के मामलों में प्रबंधक और कैटरिंग स्टाफ का कोविड-19 का रैपिड एंटीजन टेस्ट करवाना आयोजकों के लिए अनिवार्य होगा. यह टेस्ट 96 घंटे से अधिक पहले का नहीं होना चाहिए.

शादी समारोह में बरतनी होगी सावधानी: डीसी

डीसी हमीरपुर देव श्वेता बनिक ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग समयबद्ध टेस्ट करवाने के बाद संबंधित एसडीएम को सूचित करेगा. ऐसे आयोजनों के दौरान पर्यावरण और व्यक्तिगत स्वच्छता का भी पूरा पालन करना होगा. विशेष तौर पर खाना पकाने, परोसने, खाना खाने के दौरान और खाद्य पदार्थों के निस्तारण के समय अतिरिक्त सावधानी रखनी होगी.

डीसी ने शादी समारोह को लेकर आदेश

आदेशों के अनुसार उड़नदस्ते या प्रशासन के किसी भी समारोह की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी पुष्टि करने के लिए देखी जा सकेगी. प्रशासन की ओर से फोटोग्राफी की मांग करने पर उसे तुरंत उपलब्ध करवाना होगा. आवश्यक होने पर निरीक्षण के दौरान उड़नदस्ता स्वयं भी फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी कर सकता है. यह आदेश तुरंत प्रभाव से लागू माने जाएंगे.

ये भी पढ़ें:माल रोड पर लोग अब स्ट्रीट फूड का नहीं ले पाएंगे मजा, जिला प्रशासन ने जारी की अधिसूचना

ABOUT THE AUTHOR

...view details