हमीरपुरः कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के कारण प्रशासन ने हमीरपुर में पांच दुकानों को सील कर दिया है. एचआरटीसी के उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक विजय अग्निहोत्री के इन स्थानों पर प्रारंभिक संपर्क होने से प्रशासन ने यह कार्रवाई की है.
जानकारी मिली है कि शहर के एक होटल में भी विजय अग्निहोत्री के साथ भाजपा के पदाधिकारियों सहित कुछ पत्रकार शामिल थे जिसकी छानबीन भी प्रशासन ने शुरू की दी है. प्रथम चरण में हमीरपुर शहर के 15 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए हैं और उन्हें प्रशासन ने क्वारंटाइन कर दिया है.
पांच दुकानों के मालिकों को प्रशासन ने नोटिस जारी कर दिया है कि वे तब तक दुकानें न खोलें जब तक सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव न आ जाए. मंडी समिति के चेयरमैन अजयशर्मा ने फेसबुक के माध्यम से जानकारी दी है कि वह उनके प्रारंभिक संपर्क में आए हैं, इसलिए उन्होंने स्वयं को क्वारंटाइन कर लिया है. जिला युवा मोर्चा के अध्यक्ष अजय रिटू ने भी खुद को क्वारंटाइन कर लिया है.
भाजपा नेता विजय अग्निहोत्री के प्रारंभिक संपर्क में करीब सौ लोग आए हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम हर स्तर उनके प्रारंभिक संपर्क में आने वाले लोगों की सूची तैयार की है.