हमीरपुर:ग्राम पंचायत नाल्टी के तहत कुणाह खड्ड में छठ पूजा करने के बाद वापस लौट रहे लोगों से भरा ऑटो टेंपो गलोड़ से कुछ दूरी पर डढो क्षेत्र में पलट गया. हादसे में पांच लोग घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए गलोड़ अस्पताल ले जाया गया. दो को उपचार के लिए हमीरपुर भेजा गया. वहीं, पुलिस ने ऑटो टेंपो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. जानकारी के अनुसार कुणाह खड्ड में बुधवार रात भर छठ पूजा का दौर चलता रहा.
सुबह सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के बाद प्रवासी यहां से अपने निवास स्थानों की तरफ लौटना शुरू हुए. एक ऑटो टेंपो में सवार होकर करीब दो दर्जन लोग गलोड़ क्षेत्र की तरफ जा रहे थे.गलोड़ से कुछ दूरी पर डढो क्षेत्र में किसी वाहन को पास देते समय ऑटो टेंपो अचानक पलट गया.टेंपो के पलटने से लोग लोग इधर-उधर जाकर गिर गए. जिससे पांच लोगों को चोटें आई. शोर सुनकर आसपास के लोग भी घटनास्थल पर एकत्रित हो गए.